ऑल इंडिया फिशरमैन राष्ट्रीय कार्यकारिणी की शपथ ग्रहण समारोह में किये विधायक कुंवर सिंह निषाद शिरकत

लोक असर समाचार बालोद

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कार्यालय नई दिल्ली में आयोजित ऑल इंडिया फिशरमैन कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक एवं नये राष्ट्रीय अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह में संसदीय सचिव एवं गुण्डरदेही विधानसभा के विधायक कुंवर सिंह निषाद सम्मिलित हुए । इस अवसर पर विधायक को ऑल इंडिया फिशरमैन कांग्रेस का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं संगठन का राष्ट्रीय प्रभारी भी बनाया गया। इस बैठक में देश के सभी राज्यों से आये पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रदेश अध्यक्ष सम्मिलित हुये । छत्तीसगढ़ से विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष मछुवा कल्याण बोर्ड एम.आर. निषाद भी सम्मिलित हुए ।

बैठक उपरांत राष्ट्रीय मुख्यालय में केरल के प्रभारी महासचिव और कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी)के सदस्य तारिक अनवर से सौजन्य मुलाकात कर छत्तीसगढ़ शासन की उपलब्धियों व संगठनात्मक चर्चा किये । श्री अनवर ने छ.ग. शासन की जनहितैषी योजना को सराहा व बधाई प्रेषित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *