(लोक असर समाचार गुंडरदेही/ बालोद)
जनपद पंचायत गुंडरदेही सरपंच संघ के तत्वावधान में बस स्टैंड में विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया गया. इस एक दिनी धरना में 117 ग्राम पंचायत के सरपंचों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा जिला प्रशासन से लेकर प्रदेश एवं केंद्र सरकार पर पंचायतों के प्रति उदासीन होने का आरोप भी लगाए हैं.इस धरने में पंचायतों में कार्यरत भृत्यों एवं कंप्यूटर आपरेटरों की संयुक्त भागीदारी रही. धरने का पूरा फोकस 15 वें वित्त की राशि नहीं मिलने पर रहा . हालांकि इसके आलावा 7 अन्य मांग भी शामिल है, जिसमें
- ग्राम पंचायतो में 15 वें वित्त की राशि अतिशीघ्र प्रदान करें।
- DMF की राशि गुण्डरदेही ब्लाक अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतो में भी दिया जाये ।
- सरपंच, पंच का मानदेय बढ़ाया जाय l
- ग्राम पंचायतो में ली जाने वाली सम्पति कर अनुविभागीय अधिकारी गुण्डरदेही (राजस्व) व कलेक्टर द्वारा आदेशित पत्र द्वारा मुनियादी करता-कर संपत्ति कर ली जाये ।
- जनपद क्षेत्र अंतर्गत गाँवो में जल जीवन मिशन का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण कराये जावे ।
- ग्राम सभा के माध्यम से मुख्यमंत्री पेंशन योजनातर्गत 60 वर्ष के सभी बुजुगों को पेंशन की पात्रता मिले साथ ही सभी विकलांग लोगों को भी पेंशन का लाभ मिल सके।
- ग्राम पंचायत के अंतर्गत कम्प्यूटर आपरेटर एवं भृत्य को नियमितीकरण किया जाये ।
- मनरेगा अंतर्गत निर्माण कार्यों की राशि का भुगतान अतिशीघ्र किया जाये ।
उपस्थित सरपंचों ने धरना के माध्यम से अपनी पीड़ा व्यक्त किये. धरना स्थल पर भाजपा कांग्रेस दोनों के समर्थित सरपंच शामिल हुए.
मुख्य रूप से लेख राम साहू (अध्यक्ष सरपंच संघ गुंडरदेही), क्रांति भूषण साहू, दोशन साहू, कुमुदिनी साहू, प्रीति ग्वालियर, सुनील बेलचंदन काशीराम साहू, भेनू राम साहू, ओमीन साहू, जीतेश्वरी ठाकुर(उपाध्यक्ष सरपंच संघ गुंडरदेही), जनपद सदस्य टुकेश्वरी साहू, ललिता भूआर्य, रीना देशमुख जिला पंचायत सदस्य मीना साहू पूर्व जनपद अध्यक्ष सूचित्रा साहू सहित 117 पंचायत के पंच उपसरपंच पंचायत के भृत्य एवं कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित थे.
