लोक असर समाचार बालोद/धमतरी
गोंडवाना गोंड महासभा का 14 वाँ राष्ट्रीय महाधिवेशन कुमरामभीम तेलंगाना में 23 से 25 फरवरी 2019 को संपन्न हुआ। 15 वॉ राष्ट्रीय अधिवेशन वर्ष 2020 में चिंतूर आंध्रप्रदेश में नेहरू मडावी के नेतृत्व में आयोजित किए जाने हेतु निर्णय लिया गया था। लेकिन कोरोना के कारण 2 साल तक महासभा के कोई भी कार्यक्रम संपन्न नहीं हो सका। अतएव 24, 25,26 दिसंबर 2022 को 15 वां राष्ट्रीय महाधिवेशन झाड़सुगुड़ा उड़ीसा में आहूत किए जाने का निर्णय लिया गया है।
महासभा के राष्ट्रीय सचिव आर.एन. ध्रुव ने बताया कि गोंडवाना गोंड महासभा का सप्तरंगी ध्वज को स–सम्मान चिंतूर आंध्रप्रदेश से लाने हेतु उड़ीसा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नायक के नेतृत्व में उड़ीसा के विभिन्न जिला अध्यक्षों एवं प्रांतीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में टीम रवाना हो चुकी है। दिनांक 28 अगस्त 2022 को चिंतुर आंध्रप्रदेश से ध्वज को लाया जावेगा। उड़ीसा की राजधानी भुनेश्वर में दिनांक 4 सितंबर 2022 को आयोजित कार्यक्रम में सप्तरंगी ध्वज का पूजा अर्चना पश्चात उड़ीसा के प्रत्येक जिलों में सतरंगी ध्वज यात्रा निकाली जाएगी। सभी जिलों में ध्वज यात्रा पश्चात सप्तरंगी ध्वज को कार्यक्रम स्थल झारसुगुड़ा उड़ीसा तक लाया जावेगा और सप्तरंगी ध्वज वंदन के साथ तीन दिवसीय 15 वें राष्ट्रीय महाधिवेशन का शुभारंभ होगा।