*गोंडी धर्म, संस्कृति का प्रमुख पर्व नवाखाई गुहाननाला में आज

लोक असर बालोद/धमतरी
गोंडवाना समाज सेवा समिति क्षेत्र दुगली, तहसील नगरी, जिला धमतरी छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गोंडी धर्म, संस्कृति का प्रमुख त्यौहार नवाखाई पर्व दिनांक 11 सितंबर, दिन रविवार को नवाखाई मिलन समारोह मुड़ा क्षेत्र स्तरीय ग्राम गुहाननाला के हाई स्कूल प्रांगण में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीलकंठ टेकाम प्रदेश अध्यक्ष गोंडवाना गोंड महासभा, आईएएस संचालक कोष एवं लेखा छत्तीसगढ़ शासन, अध्यक्षता मायाराम नागवंशी मुड़ाक्षेत्र अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि आर.एन. ध्रुव प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़, शिवचरण नेताम जिला अध्यक्ष गोंड समाज जिला धमतरी, मनोज साक्षी जिला पंचायत सदस्य धमतरी, लोकेश्वरी नेताम जिला पंचायत सदस्य गरियाबंद, विशेष संरक्षक बिच्छल मरकाम, नरसिंह मरकाम, जयसिंह सोरी, मानसाय मरकाम, दशरथ नेताम, अतिथि जनपद सदस्य गण बंशीलाल सोरी सभापति कृषि जनपद पंचायत नगरी, उत्तम नेताम जनपद सदस्य राजपुर, नारायण मरकाम जनपद सदस्य मोहेरा, अतिथि तहसील सदस्य भैयालाल वट्टी, बाला राम मंडावी, अतिथि सरपंचगण तुलसीराम मंडावी,घासीराम नेताम, शिवप्रसाद नेताम, महेंद्र नेताम, श्रीमती रामकूंवर मंडावी, उत्तरा मरकाम, आमंत्रित सदस्य सोपसिंह मंडावी, मकसूदन मरकाम, तुलसीराम सोरी, रामलाल तुमरेटी, जलसूराम कुंजाम, कार्यक्रम के प्रवक्ता स्वागत उद्बोधन चिंताराम तुमरेटी, विष्णु देव पद्दा नार व्यवस्था एवं तीज त्यौहार पर, अविनाश मसराम शिक्षा पर विचार प्रस्तुत करेंगे, अश्वनी कांगे पेसा कानून पर विचार रखेंगे, मंच संचालन बुधराम नेताम, हेमंत तुमरेटी करेंगे। ऐतिहासिक कार्यक्रम में सभी कोईतूर सगा समाज से अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति की अपील अध्यक्ष मायाराम नागवंशी, उपाध्यक्ष राजाराम वट्टी, बिरझूराम मरकाम, सचिव नारायण मरकाम अशोक साक्षी, रोहित कोमरे, हरि मंडावी, मानकी कुंजाम, नंदकुमार नेताम ,खम्मन मंडावी, धनबाई नेताम, मुकेश मंडावी शालिक मंडावी, कलावती मरकाम द्वारा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *