लोक असर बालोद
- ग्राम बेलौदी से सतमरा और सतमरा से अरमरीकला तक और ग्राम सतमरा से डांडेसरा मार्ग की मरम्मत करवाई जाएगी।
- ग्राम बेलौदी माईनर सिंचाई जलाशय का गहरीकरण एवं सफ़ाई करवाएंगे।
- गुण्डरदेही में पुलिस के सब डिविजनल ऑफिसर एसडीओपी का पद बनाकर पोस्टिंग की जाएगी तथा ग्राम हल्दी में नई पुलिस चौकी प्रारंभ की जाएगी।
- ग्राम भाठागांव बी में संचालित नेहरू उच्चतर माध्यमिक शाला को और ग्राम पैरी में संचालित श्रीराम विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक शाला को सरकारी स्कूल बनाया जाएगा।
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुंडरदेही एवं अर्जुंदा हेतु नवीन भवन का निर्माण किया जाएगा।
- नगर पंचायत अर्जुंदा में प्रतीक्षा बस स्टैंड का निर्माण किया जाएगा।
- गुंडरदेही विकासखंड के आदिवासी बाहुल्य गांवों में देवगुड़ी निर्माण हेतु 50 लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे।
- जिला सहकारी केंद्रीय ग्रामीण बैंक का एटीएम गांव भाठागांव, हल्दी, कुरदी एवं मोहंदीपाट में खोला जाएगा।
- मुख्यमंत्री श्री बघेल ने ग्रामीणों की मांग पर क्षेत्र में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा प्रारंभ करने की घोषणा की।
- मुख्यमंत्री ने ग्राम भाठागांव से रनचिरई और रनचिरई से जामगांव तक सड़क मरम्मत कराने की भी घोषणा की।
11 गुण्डरदेही में एसडीओपी की होगी पदस्थापना*
12 अर्जुंदा एवं गुण्डरदेही में स्वास्थ्य केन्द्र और अर्जुंदा में बस स्टेण्ड का होगा निर्माण*
13 आदिवासी बाहूल्य गांवों में देवगुड़ी सौन्दर्यीकरण हेतु 50 लाख रूपए*
14 बेलौदी जलाशय का होगा गहरीकरण और विभिन्न सड़कों की होगी मरम्मत*
15 भाटागांव, बेलौदी, कुरदी में शुरू होगा जिला सहकारी बैंक का एटीएम*
16 भाठागांव बी और पैरी में संचालित दो निजी स्कूलों का होगा शासकीयकरण।
17 ग्राम जेवरतला में बिजली वितरण कार्यालय की स्थापना की जायेगी।
18 जेवरतला में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा खोली जायेगी।
19 हड़गहन जलाशय का सौंदर्यीकरण किया जायेगा और इसे पर्यटन स्थल रूप में विकसित किया जायेगा।
20 डौंडीलोहारा ब्लॉक के आदिवासी बहुल गांवों में 20 देवगुड़ी निर्माण के लिये 50 लाख रूपये दिये जायेंगे।
21 ग्राम पिनकापार में प्रयास विद्यालय की स्थापना की जायेगी ।
22 डौंडीलोहारा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पसौद से झिटिया होते हुए केंवट नवागांव तक सड़क का निर्माण किया जायेगा।
23 संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद की मांग पर मुख्यमंत्री ने खामभाट में विद्युत सब स्टेशन की घोषणा भी की।
24 दल्लीराजहरा में खोला जाएगा 100 बिस्तर अस्पताल।
25 दल्लीराजहरा की अम्बेडकर लाइब्रेरी के लिए 30 लाख रूपए।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने डौंडीलोहारा के क्षेत्रवासियों को 159 करोड रुपए के विकास कार्यों की दी सौगात दी। इनमें 112 करोड़ रुपये के भूमि पूजन एवं 46 करोड़ रुपये के लोकार्पण कार्य शामिल।
26 हेमंत कुमार के बेटे को मस्कुलर डिस्ट्राफी बीमारी के समुचित उपचार के लिए आश्वस्त किए।
27 मुख्यमंत्री ग्राम पड़कीभाट के गरीब परिवार के शिवेन्द्र साहू को एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए 2 लाख रूपए देने की घोषणा की।
28 गुरूर के जोगिया तालाब का सौन्दर्यीकरण एवं गार्डन।
29 बहादुर कलारिन माची नहर पार से मेन रोड मुजगहन तक रोड निर्माण।
30 अंबेडकर चौक गुरूर से कन्हारपुरी तक सड़क चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण ।
31 सियादेही एवं ओनाकोना पर्यटन स्थल के रूप में होगा विकसित।
32 नेवारीकला एवं पड़कीभाठ में नाले में रपटा का निर्माण।
33 ग्राम बोहारा में गौठान मार्ग पर नवीन पुलिया का निर्माण।
34 बोड़रा मेन रोड में पुलिया का निर्माण।
35 दर्रा खारून नदी में नवीन पुलिया का निर्माण।
36 शासकीय नवीन महाविद्यालय गुरूर में बनेगा अतिरिक्त कक्ष।
37 जगन्नाथपुर में शिव मंदिर के लिए 10 लाख रूपये की घोषणा।
38 जुंगेरा से घुमका तक सड़क निर्माण की घोषणा।
39 दल्ली चौक बालोद से पाररास तक सड़क सौंदर्यीकरण।
40 लाटाबोड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए नवीन भवन निर्माण की घोषणा।
41 तरौद में हाई स्कूल खोला जाएगा।
42 ग्राम सांकरा में हायर सेकेंडरी स्कूल हेतु नवीन भवन की घोषणा।
43 सिंचाई ग्राम औराभाठा को राजस्व ग्राम घोषित करने हेतु आवश्यक पहल की जाएगी।
44 बालोद मे शीतला मंदिर सहित विभिन्न निर्माण कार्यों को मंजूरी दी।
45 जगन्नाथपुर में मिनी स्टेडियम की घोषणा।
46 स्कूल पहुंच मार्ग निर्माण जुंगेरा से घुमका, दल्ली चौक बालोद से पाररास।
47 सोमनी से अर्जुंदा मार्ग के लिए बजट में प्रावधान किया जाएगा।
48 नेवारीकला के हाई स्कूल का उन्नयन हायर सेकेंडरी के तौर पर किया जाएगा।
49 जगन्नाथपुर में कॉलेज खोलने के लिए अगले सत्र प्रयास करने की बात भी कही है
50 मुख्यमंत्री ने सिवनी बालोद के पैरा ओलंपिक के नेशनल खिलाड़ी श्री कमलेश निषाद को स्व-रोजगार के लिए टाटा एस खरीदने 4 लाख रूपए की सहायता देने की घोषणा।
51 यादव समाज के लिए बोर खनन की स्वीकृति।
52 चन्द्राकर समाज के लिए ज्योति कलश कक्षा निर्माण हेतु 5 लाख देने की घोषणा।
53 सिख समाज के लंगर हाल निर्माण हेतु 10 लाख की स्वीकृति।
54 कुर्मी समाज बालोद को सर्व सुविधायुक्त भवन के लिए 25 लाख की स्वीकृति।
55 महेश्वरी समाज बालोद को सामाजिक भवन में पार्किंग स्थल निर्माण के लिए सहमति दी।
56 बालोद में जिला औद्योगिक क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने दी सहमति।
57 ईसाई समाज बालोद को क्रबिस्तान की भूमि के लिए मुख्यमंत्री ने दी सहमति।