32% आरक्षण के खिलाफ हाईकोर्ट में आए फैसले को लेकर (अजशासेवि) संघ ने लिया ये निर्णय…

LOK ASAR BALOD/RAIPUR/DHAMTARI

अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ की अति महत्वपूर्ण बैठक संघ के प्रांताध्यक्ष आर.एन. ध्रुव की अध्यक्षता में बड़ादेव ठाना बंजारी नवा रायपुर में संपन्न हुआ। बैठक में 32% आरक्षण के खिलाफ हाईकोर्ट में आए फैसले के परिपेक्ष्य में आगे की रणनीति पर चर्चा हुई। छत्तीसगढ़ में आदिवासियों को मिल रहे जनसंख्या के अनुपात में 32% आरक्षण को बचाने के लिए संगठन की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर किए जा रहे एस एल पी के प्रगति पर चर्चा हुई। राज्य सरकार 32% आरक्षण को बनाए रखने के लिए तत्काल अध्यादेश लाए। इस हेतु छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज के माननीय विधायकों एवं सांसदों के साथ समाज प्रमुखों की महत्वपूर्ण बैठक 8 अक्टूबर को रायपुर में आहूत की गई है। सभी जिला अध्यक्षों से अनुरोध किया गया है कि वे इस बैठक की सूचना अपने अपने क्षेत्र के विधायक एवं सांसदों तक जरूर पहुंचाएं। संगठन के निष्क्रिय पदाधिकारियों के स्थान पर नए पदाधिकारियों का मनोनयन नवंबर तक करने का निर्णय लिया गया। साथ ही जिला कार्यकारिणी का गठन पश्चात प्रांताध्यक्ष से कार्यकारिणी का अनुमोदन एवं ब्लाक कार्यकारिणी गठन के पश्चात जिला अध्यक्ष से अनुमोदन अनिवार्य रूप से कराने को कहा गया है। 32% आरक्षण एवं अन्य संवैधानिक हितों की जानकारी हेतु प्रांताध्यक्ष द्वारा सघन प्रांत व्यापी दौरा कार्यक्रम किया जावेगा। इस दौरान संगठनात्मक ढांचे को मजबूती प्रदान करने हेतु प्रत्येक जिलों में बैठक लेंगे। संवैधानिक हितों की रक्षा हेतु एक दिन का वेतन संघर्ष निधि के रूप में सभी सदस्यों से लिया जावेगा। उक्त कोष को एकत्र करने की जिम्मेदारी जिला कार्यकारिणी की होगी। उक्त कोष जिला कार्यकारिणी के खाते में जमा रहेगी। जरूरत पड़ने पर प्रांत को संघर्ष निधि भेजना होगा। अनुसूचित जनजाति वर्ग के हित रक्षा हेतु राज्य सरकार द्वारा आदिम जाति कल्याण मंत्री की अध्यक्षता में बनाए गए कमेटी की तत्काल बैठक बुलाए जाने हेतु मंत्री महोदय को अवगत कराया जावेगा। कुछ व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया में समाज के सम्माननीय प्रमुखों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी किए जाने की घोर निंदा की गई। आदिवासी बाहुल्य छत्तीसगढ़ में आदिवासी हितों की रक्षा हेतु सभी संगठनों को एकजुटता के साथ लड़ने का आह्वान के साथ बैठक संपन्न हुआ।

इस अवसर पर संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष शिवकुमार कंवर, प्रांतीय कोषाध्यक्ष नकुल चंद्रवंशी, प्रांतीय सचिव जयपाल सिंह ठाकुर, एमआर ध्रुव, आरएल ध्रुव, मनहरण चंद्रवंशी, केआर ध्रुव, ओमप्रकाश नेताम, गेवाराम नेताम, चंद्रविजय सिंह आर्मो, मन्नाराम नेताम, सूरजलाल मातलाम, रामलाल नेताम, शिव मंडावी, इंद्रकुमार नाग, संतराम ध्रुव, टामेश्वर ठाकुर, एचएस पोर्ते, भरत लाल मार्को, जितेंद्र कुमार ध्रुव, होरीलाल ध्रुव, जीवनलाल ध्रुव, महेंद्र ध्रुव, मनोहर सिंह पैकरा, एच आर नेताम, रोमसिंह मंडलोई, पीएल उइके, चंद्रशेखर उइके, हेमंत सलामे विशेष रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *