लोक असर समाचार बालोद
02 नवम्बर 2022
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 01 नवम्बर को जिला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय बालोद के सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह भव्य एवं गरीमामय ढंग से सम्पन्न हुआ।
राज्योत्सव समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं के अलावा स्थानीय कलाकारों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न विभागों के द्वारा विकास कार्यों पर आधारित प्रदर्शनियों के सजीव प्रदर्शन से इसका अवलोकन करने वाले लोग अभिभूत होकर इसकी भूरी-भूरी सराहना की। समारोह में जिला प्रशासन के द्वारा जिले के साहित्यकारों, कलाकारों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित करने वाले विभागीय प्रदर्शनियों के साथ-साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि संगीता सिन्हा, जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथिलेश निरोटी, कलेक्टर कुलदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव एवं अतिथियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल बालोद को प्रथम, एकलव्य विद्यालय डौण्डी को द्वितीय एवं स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल बालोद को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया।
इसी तरह विभागीय प्रदर्शनी के अंतर्गत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को प्रथम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को द्वितीय और शिक्षा विभाग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में कवि, साहित्यकार बुटुराम पुर्ने, भरत बुलंदी एवं अखिलेश्वर प्रसाद मिश्रा को उनके उत्कृष्ट रचना एवं काव्यसाधन के लिए सम्मानित किया गया। इसी तरह आईआईटी चेन्नई में चयनित होने वाले जिले के प्रतीभाशाली विद्यार्थी सूर्या साहू को भी प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के लिए छत्तीसगढ़ी लोक कलामंच सोनहा बादर के कलाकारों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राज्य शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों को चेक एवं सामग्री भी प्रदान की गई। इसके अंतर्गत प्रतिमा शांडिल्य को मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के अंतर्गत 01 लाख रूपए का चेक, जयप्रकाश को मुख्यमंत्री सियान सहायता योजना के अंतर्गत 10 हजार रूपए का चेक, कु. चंद्रिका को मुख्यमंत्री नोनी सशक्तीकरण सहायता योजना के अंतर्गत 20 हजार रूपए का चेक, केवरा बाई को नाव जाल योजना के अंतर्गत 10 हजार रूपए का चेक एवं 01 नग जाल तथा डामेश्वर निषाद को फुटकर मत्स्य विक्रय योजना के अंतर्गत 06 हजार रूपए का चेक और 01 नगर फीशमाउण्ट प्रदान किया गया।
इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी आयुष जैन, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एडीएम योगेन्द्र श्रीवासव सहित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।