छत्तीसगढ़ की गौरवशाली संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्द्धन हेतु निरंतर प्रयास किया जा रहा है : मंत्री अनिला भेंडिया

LOK ASAR SAMACHAR BALOD

जिला युवा उत्सव समारोह में पहुंची महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंडिया ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ की गौरवशाली संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्द्धन हेतु निरंतर प्रयास किया जा रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप आज छत्तीसगढ़ की पहचान पूरे देश एवं दुनिया में बनी है।

मंत्री भेंडिया आज जिला मुख्यालय बालोद स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में अपना उद्गार व्यक्त कर रही थी।

अनिला भेंडिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी। इस अवसर पर उन्होंने बालोद जिले के कलाकारों के कलात्मक प्रतिभा की भूरी-भूरी सराहना भी की। कार्यक्रम की अध्यक्षता संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में विधायक संजारी-बालोद संगीता सिन्हा, जिला पंचायत की अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा, नगर पालिका परिषद बालोद के अध्यक्ष विकास चोपड़ा, जिला पंचायत सदस्य चंद्रप्रभा सुधाकर सहित अन्य अतिथिगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विकासखण्डों के लोक कलाकारों की नयनाभिराम गीत संगीत की प्रस्तुति से उपस्थित दर्शकों को अभिभूत कर दिया। जिससे कि युवा उत्सव का यह आयोजन हर्षाेत्सव एवं गर्वोत्सव में बदल गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती भेंडिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ की गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत की जानकारी नई पीढ़ी को देना अत्यंत आवश्यक है। जिससे कि हमारी आगामी पीढ़ी को अपने संस्कृति का गौरवबोध हो सके। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा युवा महोत्सव, राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव, छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक आदि आयोजनों के माध्यम से अपने विरासत को सहेजने तथा इसकी विशिष्टता को पूरे देश और दुनिया को अवगत कराने का कार्य किया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप देश और दुनिया में छत्तीसगढ़ की ख्याति फैल रही है। उन्होंने नई पीढ़ी को छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति, रीति-रिवाज, परम्परा, खान-पान सहित संस्कार को भी अक्षुण्ण बनाए रखने की अपील की।

इस अवसर पर संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने छत्तीसगढ़ की कला एवं संस्कृति के महत्ता एवं विशेषताओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत अत्यंत वैभवशाली एवं विविधता से परिपूर्ण है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा उन्हें संरक्षित करने एवं विशिष्टता प्रदान करने हेतु निरंतर कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने सुमधुर लोकगीतों की प्रस्तुति कर छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विविधताओं पर प्रकाश डाला।

विधायक संजारी बालोद संगीता सिन्हा ने युवा महोत्सव के दौरान जिले के युवा कलाकारों एवं प्रतिभाओं की उत्कृष्ट प्रस्तुति की मुक्तकंठ से सराहना की। उन्होंने युवाओं को छत्तीसगढ़ की सामाजिक समरसता एवं सद्भावना को अक्षुण्ण बनाए रखने में अपनी महती योगदान देने की अपील भी की। जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा ने छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति को सहेजने तथा इसे नई पहचान दिलाने हेतु छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर विस्तार से प्रकाश डाला। नगर पालिका परिषद बालोद के अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने युवा उत्सव के अवसर पर जिले के कलाकारों की प्रस्तुति पर सराहना व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएॅ दी।

इस अवसर पर जिले के सभी विकासखण्ड के कुल 685 प्रतिभागियों ने युवा महोत्सव के विभिन्न 36 विधाओं में भाग लेकर अपनी सहभागिता निभाई।

इस दौरान सभी विकासखण्ड के लोक कलाकारों द्वारा डण्डा नृत्य, सुआ नृत्य, करमा नृत्य, पण्डवानी आदि की प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ.रेणुका श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर इंदिरा तोमर, एस.डी.एम. शीतल बंसल सहित जिला प्रशासन के आला अधिकारी, प्रतिभागी कलाकारों के अलावा बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *