मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण पुरस्कार से कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने जिले के 18 शिक्षकों को किया सम्मानित

LOK ASAR SAMACHAR BALOD

कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने कहा कि राष्ट्र व समाज के निर्माण में हमारे शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। जो एक कुशल कारीगर की भांति देश के भावी भविष्य हमारे विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करते हैं।

आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण पुरस्कार 2022 कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने शिक्षकों को राष्ट्र निर्माता बताते हुए अपने जिम्मेदारियों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने को कहा।

इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बालोद जिले के 18 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कलेक्टर ने पुरूस्कार प्राप्त करने वाले शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को शुभकामना देते हुए उन्हें भविष्य में भी बेहतर कार्य करते हुए अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु पूरे मनोयोग से अपने दायित्वों का निर्वहन करने को कहा। उन्होंने कहा कि शिक्षकीय कार्य एक आदर्श कार्य एवं जिम्मेदारियों से परिपूर्ण होता है। इसलिए हमारे शिक्षकों की यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वे अपनी जिम्मेदारियों का पूरी प्रतिबद्धता एवं लगन के साथ निर्वहन करें। उन्होंने विद्यार्थियों को आत्मानुशासन एवं स्वप्रेरणा से विद्याअर्जन के लिए प्रेरित करने हेतु उपस्थित शिक्षकों से अपील भी की।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण योजनांतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला में कक्षा पहली से पांचवीं तक की कक्षाओं में अध्यापन करने वाले शिक्षकों को जिला स्तर पर ‘‘शिक्षादूत पुरूस्कार‘‘ से सम्मानित किया गया।

‘‘शिक्षादूत पुरूस्कार‘‘ से सम्मानित शिक्षकों में वीरेन्द्र कुमार साहू, हेमलता साहू, राजीवनयन शर्मा, श्रीमति मोना रावत, राजमल जैन, प्रद्युमन कुमार हिरवानी, डिलेश्वरी साहू, महेश कुमार सोनकर, बसंती पिंकेश्वर, नारायणी साहू, केशव राम साहू, मोहन सिन्हा, मिर्जा मुनव्वर बेग, धनीराम गहरवार, चित्रमाला राठी शामिल हैं।

इसी प्रकार कक्षा छठवीं से कक्षा आठवीं तक उच्च प्राथमिक शालाओं में अध्यापन कार्य करने वाले उत्कृष्ट शिक्षकों को मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण ‘‘ज्ञानदीप पुरस्कार‘‘ से सम्मानित किया गया। ‘‘ज्ञानदीप पुरस्कार‘‘ से सम्मानित शिक्षकों में प्रतिभा त्रिपाठी, पीलू राम साहू, जितेश्वरी साहू शामिल हैं। इस दौरान सभी पुरस्कृत शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने अपने कार्यों की उपलब्धि एवं अनुभव को साझा भी किया। इस अवसर पर सभी विकासखंड के बी.ई.ओ., बी.आर.सी.सी. उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *