LOK ASAR JHARSUGUDA/BALOD
अखिल भारतीय गोंडवाना गोंड महासभा के 15 वें राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ भारत सरकार के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के मुख्य आतिथ्य एवं शिशुपाल शोरी राष्ट्रीय अध्यक्ष, संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन के अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ।

पूरे देश भर के गोंड समाज के समाजिकजन 11 से 13 फरवरी तक समाज के शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कृति, संगठन एवं सामाजिक मुद्दों पर गहन विचार मंथन कर समाजिक प्रस्ताव, राजनैतिक प्रस्ताव पारित करेंगे।

इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष खामसिंह मांझी, सोनऊ राम नेताम, महासचिव लोकेंद्र सिंह, सचिव आर एन ध्रुव, दिवाकर पेंदाम, आर एल धुरिया, हीरासन उईके, दुर्गावती उइके, प्यारी मोहन नायक, मुरलीधर टेकाम, महेंद्र नायक, दमयंती महापात्र, सुकांति बाला नायक, डॉ सूरज शाह, मोहित ध्रुव, गुरुचरण नायक, बनवाली नेटी, मैनेजर शाह, सुनील नायक, चंदन मर्सकोले, आर सी ध्रुव प्रभाकर तेलंगाना, कमलेश्वर मांझी सहित पूरे देश भर के सभी राज्यों से हजारों की तादाद में समाजिक जन उपस्थित थे।

