आदिवासी हल्बा समाज के अखिल भारतीय कैरियर मड़ई में, बीजापुर संभाग में उच्चतम शिक्षा पर समाज ने जोर दिया

LOK ASAR BIJAPUR/ BALOD

कार्यक्रम का आगाज़ युवा महोत्सव के तत्वावधान में हम होंगे कामयाब कैरियर मड़ई मार्गदर्शन का शुभारंभ माँ दन्तेश्वरी की पूजा अर्चना , वीर गेंदसिंह बाऊ, सुखदेव पातर, डॉ अंबेडकर, बिरसा मुंडा, गुंडाधूर, आदि महापुरुषों को माल्यार्पण कर सामाजिक ध्वजारोहण किया गया। ततपश्चात मंचासीन कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पधारे शिव कुमार पात्र 18गढ़ महासभा अध्यक्ष समाजिक प्रकोष्ठ एवं कृष्णपाल राणा अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ की अध्यक्षता एवं नेतृत्व में शुभारंभ हुआ। जिसके विशिष्ट अतिथि थे विक्रम शाह मंडावी (विधायाक बीजापुर व उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण) के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।

उच्चतम शिक्षा व कौशल विकास की योजनाओं पर समाज ने दिया जोर

गढ़ संभाग बीजापुर के सगा बिरादरों के सहयोग से युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष कृष्णपाल राणा ने समाज के सर्वांगीण विकास में युवा युवतियों को समाज के मुख्यधारा में जोड़ने युवा महोत्सव के माध्यम से युवा उत्थान, सवैधानिक कार्यशाला, रोजगार स्वरोजगार मार्गदर्शन मड़ई, युवा युवती परिचय सम्मेलन, महिला बाल विकास, प्रतिभा सम्मान एवम उच्चतम शिक्षा व कौशल विकास की योजनाओं के सम्बंध में कार्यक्रम वृहद रूप से समायोजित किए। साथ ही साथ समाज के सर्वागीण विकास के लिये अनेक सार्थक योजना व सामाजिक गतिविधियों पर चर्चा परिचर्चा किया गया है।

सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने की पहल

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उड़ीसा के हजारों युवक युवती, महिला पुरुष, छात्र छात्राएं बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण संस्थान नई दिल्ली से प्रशिक्षित शिक्षक, साहित्यकार शोधकर्ता समाज सेवी कृष्णपाल राणा ने समाज की समृद्धिशाली सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने, लोक संस्कृति के प्रकृति और वैज्ञानिक महत्व को विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए लोक संस्कृति को बढ़ावा देते हुए संरक्षित करने, एवं हल्बी गीत में सभी को सामुहिक नृत्य भी कराया।

प्रतियोगी परीक्षाओं पर कार्यशाला की गई

डॉ हेमंत पात्र प्रोफेसर के द्वारा रोजगार स्वरोजगार, किरण भंडारी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा कृषि विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं, प्रकाश दीवान द्वारा उद्योग व्यवसाय, शिवकुमार पात्र अध्यक्ष 18 गढ़ महासभा द्वारा समाज के संस्कारों, केवल तिरसुनिया, डॉ नरेन्द्र राणा द्वारा पेशा कानून, संवैधानिक अधिकार, डॉ बी आर पुजारी सीएमओ द्वारा स्वास्थ्य विभाग में संचालित योजनाएं एवं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियां, आदि विषयों पर कार्यशाला आयोजित किया गया।

प्रतिभाशाली प्रतिभागियों का सम्मान

सभी गढ़, उपगढ़ संभाग से युवक युवतियों द्वारा परिचय सम्मेलन में भाग लिया और अपने बारे में जानकारी दी गई। बीजापुर, नारायणपुर, बारदा, भैरमगढ़ के युवाओं महिलाओं छात्र छात्राओं द्वारा मनमोहक झांकियां, गौर स्वांग, धनकूल लोकगीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। हीरालाल मांझी, बलराम गौर, एन एल नाग, जोहन लाल नाग, देवेश सुर्यवंशी, महेंद्र कश्यप, किशोर कुमार कश्यप, वासुदेव नाग, लोकनाथ गागड़ा, विजय नाग, विकास नायक आदि ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए समाज को संगठित कर सामाजिक विकास में योगदान देने मार्गदर्शन किया गया। युवा प्रकोष्ठ द्वारा समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले, प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं, प्रशासनिक सेवा में चयनित लोगों का प्रतिभा सम्मान एवं समाज गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।

नई कार्यकारणी गठित की गई

कार्यक्रम में सामाजिक प्रकोष्ठ के चारो प्रकोष्ठ की नवीन कार्यकारणी का गठन हुआ जिसमें, समाजिक प्रकोष्ट में अध्यक्ष के रूप लतेल राम नाईक व महासचिव के रूप में ऊर्जावान कृष्णपाल राणा को मनोनयन सर्वे सम्मति से किया गया, वही युवा प्रकोष्ठ में विश्वनाथ मांझी बीजापुर को युवा अध्यक्ष (18 गढ़ महासभा युवा प्रभाग ) व रूपेंद्र मांझी को महासचिव (18 गढ़ महासभा युवा प्रभाग ) प्रशांत देहारी उपाध्यक्ष, हरिशंकर कश्यप कोषाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, कर्मचारी प्रकोष्ठ में देवेश सुर्यवंशी अध्यक्ष, विजय नाग उपाध्यक्ष, महेंद्र कश्यप महासचिव, महिला प्रकोष्ठ में वेदबती पात्र अध्यक्ष, सरिता मांझी उपाध्यक्ष, योगेशरी मांझी , जमुना बाकड़ा को पदभार सौंपा गया। उपरोक्त कार्यक्रम में चार राज्यो से हजारों की संख्या में लोग शामिल थे। बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मंच का सफल संचालन हीरालाल मांझी, प्रशांत देहारी, रूपेन्द्र मांझी द्वारा किया गया।

एक नज़र

0हल्बा समाज का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन का हुआ समापन.
0कृष्णपाल राणा जी बने 18 गढ़ महासभा के महासचिव.
0आदिवासी हल्बा समाज 18 गढ़ महासभा का वार्षिक महोत्सव आज दिनांक 12.02.2023 को समापन हुआ।
0हल्बा समाज का वार्षिक अधिवेशन महासभा के कार्यक्रम 11.02.2023 के सुबह युवा महोत्सव के माध्यम से प्रारम्भ होकर 12.02.2023 के प्रातः काल मे समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *