LOK ASAR BALOD
शुक्रवार को गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम चन्दनबीरही में पशुपालन विभाग के तत्वावधान में पशु मेला उत्सव और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद शामिल हुए। उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और पशुपालकों को प्रशस्ति पत्र एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसान-मजदूर सभी को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए प्रयत्नशील है। अब हमें खेती के साथ-साथ पशु पालन पर भी ध्यान देना चाहिए। इससे किसानों की आय दुगुनी होगी।
नए नस्लों का मुर्गा रहा आकर्षण का केंद्र
प्रदर्शनी में पशुपालकों के द्वारा बड़े किस्म के देशी मुर्गों की प्रदर्शनी लगाई गई थी। जिसे देखने लोगों की काफी भीड़ लगी रही। ग्रामीण नए-नए नश्ल के बकरे-मुर्गे सहित मवेशियों की जानकारी लेते रहे। इस दौरान लोगों की मांग पर श्री निषाद ने विभाग के द्वारा समय-समय पर इस तरह के आयोजन करवाने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्जुंदा संतु राम, जितेंद्र यादव, जनपद सदस्य पायल शर्मा, चंद्रिका गिरधर साहू, पार्वती देवांगन, टुपेश्वरी कौशल, विमला यादव, हिरमोतीन बघेल, संतोष देवांगन, भेषज साहू, जीवन लाल देवांगन, नेतराम साहू, मनहरण साहू, जितेन्द्र यदु उपस्थित थे।

