LOK ASAR PAKHANJUR
कोयलीबेड़ा क्षेत्र के ग्राम चारगांव के रहने वाला 35 वर्षीय दलमुराम पिता सुकदूराम आचला को बीमार के चलते जिला अस्पताल कांकेर में भर्ती कर दूसरे दिन रेफर कर धमतरी बठेना अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, मरीज की तबीयत अधिक बिगड़ने के चलते 24 घंटे में ही रायपुर शंकरा अस्पताल में रिफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान 22 फरवरी डा.द्वारा रात्रि 9 बजे दलमुराम आचला को मृत्यु घोषित कर प्रबंधन के द्वारा बकाया 1.40 हजार रुपए जमा करने के उपरांत ही शव देने की बात कही, जिसकी जानकारी परिजनों ने दिनांक 23 फ़रवरी को 16-17 घंटे के उपरांत भी शव परिजनों को नहीं दी जाने पर, परिजनों के रिश्तेदार रामदेव और भवेश उसेंडी द्वारा ग्राम प्रमुख चारगांव के विजय कुलदीप को जानकारी से अवगत करवाया, कि बकाया राशि नहीं देने की कारण शव, अस्पताल प्रबंधन द्वारा नहीं दी जा रही है।
विजय गायता द्वारा पूर्व विधायक मन्तुराम पवार पंखाजूर को सम्पर्क कर घटना की सम्पूर्ण जानकारी दी। पवार द्वारा शंकरा अस्पताल के मरीज का बकाया राशि और पर्ची ऑनलाइन मंगवाकर प्रदेश के स्वास्थ मंत्री टी.एस.सिंहदेव के पी.ए.शलभ शर्मा से अस्पताल प्रबंधन से बात करवाई 1.40 हजार रुपए माफ करवा शव को परिजनों को सौंपा गया और पोस्टमार्डम के लिए भीमराव अंबेडकर अस्पताल भेजा गया, तथा सरकारी मुक्ततांजली वाहन से शव को दलमुराम आचला के गृह ग्राम के लिए रवाना किया गया।
पूर्व विधायक मन्तुराम पवार ने फिर से मानवता के परिचय देते हुए एक गरीब परिवार के शव को उनके घर तक पंहुचाने में मदद की, परिजनों और आस-पास के ग्रामीणों ने मन्तुराम पवार को गरीबों का हितैषी बताते हुये, आभार जताया।