LOK ASAR BALOD
महिला एवं बाल विकास विभाग तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया आज डौंडीलोहारा विकासखंड के आमलोगो की मांगों एवं समस्याओं से अवगत होने विभिन्न ग्रामों का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत बगईकोना में 02 करोड़ 42 लाख की लागत से निर्मित नहर निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। श्रीमती भेड़िया ने कहा की नहर निर्माण की मांग ग्रामीणों की बहुत पुरानी मांग थी। किसानों की मांग को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के मुखिया भूपेश प्रदेश ने इस कार्य की स्वीकृति दी है और आज इस कार्य का भूमिपूजन हुआ है। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री श्री बघेल की सरकार किसान हितैषी सरकार है। छत्तीसगढ़ के समुचित विकास के लिए सबसे पहले किसानों का विकास करना होगा। जब उनकी खेती-बाड़ी, खाद-बीज, सिंचाई की व्यवस्था पूर्ण रूप से होगी। इसके लिए किसानों के हितो को ध्यान में रखते हुए सिंचाई सुविधा सुचारू रूप से हो इस हेतु डैम के पानी के माध्यम से सिंचाई के लिए नहर निर्माण, नहर मरम्मत आदि सुधार किया जा रहा है। इस के लिए उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करने को कहा।
मंत्री श्रीमती भेड़िया ने बताया की 22 नग पुराना स्ट्रक्चर मरम्मत कार्य, 4350 मीटर नहर लाइनिंग कार्य, 11 नग नया स्ट्रक्चर कार्य एवं 22 नग कुलापा कार्य शामिल है। उन्होंने बताया की इस नहर निर्माण से क्षेत्र के 155.80 हेक्टेयर की सिंचाई की कमी की पूर्ति होगी।
उन्होंने ग्राम चिखली में सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया।
इस दौरान श्रीमती भेड़िया ने ग्राम खड़बत्तर एवं केरीजुगेरा में जनचौपाल के माध्यम से ग्रामीणों की मांगों एवं समस्याओं को सुना तथा नियमानुसार कार्यवाही करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य बसंती बाला भेड़िया, सहित अन्य जनप्रतिनिधि और संबधित अधिकारी कर्मचारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।