LOK ASAR JAGDALPUR
बस्तर एकेडमी ऑफ डांस आर्ट एंड लिटरेचर, बादल , आसना में 7 मार्च को पारम्परिक ढंग से होली मिलन समारोह मनाया गया । इस अवसर पर बादल की नोडल अधिकारी आस्था राजपूत और जनजातीय समाज के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम की शुरुआत में बादल की प्रभारी अधिकारी पूर्णिमा सरोज ने स्वागत उद्बोधन दिया और कहा कि बादल लोक परंपराओं को सहेजने में सदैव अग्रसर रहेगा।
उसके बाद बादल की नोडल अधिकारी सहायक आयुक्त आस्था राजपूत ने सभी को होलिकोत्सव की शुभकामनाएं दीं और कहा कि अपने पर्व और त्योहार को पारम्परिक तरीके से मनाने की परम्परा बनी रहनी चाहिए। बादल में इस पर्व को मनाने का उद्देश्य भी यही है कि, लोकपर्वों की जानकारी का प्रचार जन जन तक हो। उसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित जनजातीय प्रतिनिधि गंगाराम कश्यप धुर ने बस्तर में मनाए जाने वाले होली पर्व के स्वरूप की जानकारी दी।
इस आयोजन में बादल संस्था के लोक गायक लखेश्वर खुदराम, भरत गंगादित्य, विनीता पाण्डे, और साथियों के द्वारा बस्तर की हल्बी बोली में फाग गीतों की ख़ूबसूरत प्रस्तुति हुई।
पारम्परिक वाद्य धुन से सजे इन गीतों पर सभी उपस्थित अधिकारी कर्मचारी थिरक उठे। सभी ने एकदूसरे को माड़पाल से लाए गए होलिका दहन की राख एवम् हर्बल गुलाल से टीका लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।
इस कार्यक्रम के आयोजन में बादल से गोवर्धन पाणिग्रही, शिवनारायण पांडे, हितप्रीता ठाकुर, विशाल ठाकुर, सचिन पन्ना, स्मृति पाढ़ी, नूपुर दास और योगेश साहनी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इस अवसर पर बादल से जुड़े जनजातीय समाज प्रमुखों विषेश रूप से गंगाराम कश्यप, दुर्जन सिंह, गणेश राम, सामु मौर्य, दशरथ कश्यप आदि एवम् खैरागढ़ पाठयक्रम के विद्यार्थी एवम् गणमान्य जन उपस्थित रहे।