LOK ASAR BALOD
प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी के निर्णय पर शुक्रवार को विधायकों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर आभार जताया।
इस दौरान संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने क्षेत्रवासियों की ओर से बधाई देते हुए कहा कि यह छत्तीसगढ़ के किसानों के हित मे लिया गया ऐतिहासिक निर्णय है। निश्चित ही इस फैसला के बाद छत्तीसगढ़ का किसान और समृद्ध होगा। बता दें गुरुवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आने वाले धान खरीदी सीजन से किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी करने की घोषणा की है। जिसके बाद पूरे छत्तीसगढ़ में खुशी की लहर है।