बालोद सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण कार्य में लक्ष्य को पूरा करने वाला राज्य का पहला जिला बना

LOK ASAR BALOD

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार एवं मंशानुरूप राज्य शासन के विशेष प्राथमिकता वाले सामाजिक ,आर्थिक सर्वेक्षण कार्य के अंतर्गत राज्य के द्वारा दिए गए लक्ष्य को 16 दिनों की अवधि में शत प्रतिशत पूरा करने वाला बालोद जिला राज्य का पहला जिला बन गया है।

कलेक्टर कुलदीप  शर्मा के दिशा निर्देश एवं  सतत मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ रेणुका श्रीवास्तव, तत्कालीन अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी  हेमन्त ठाकुर जिले सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ,जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा इस कार्य में लगे सभी अधिकारी ,कर्मचारियों के  फील्ड में उपस्थित रहकर कार्य की सतत मॉनिटरिंग के साथ साथ  प्रगणकों के बेहतरीन कार्यों के फलस्वरूप  बालोद जिला मात्र 16 दिनों की अवधि में राज्य के द्वारा दिये गए 1 लाख 62 हजार के लक्ष्य को शत प्रतिशत  पूरा  करने वाला प्रदेश का पहला जिला बन गया है। 

 कलेक्टर ने इस कार्य में लगे जिले सभी अधिकारी कर्मचारियों के अथक परिश्रम एवं निरंतर सजग रहकर  पूरे मुस्तैदी से किए गए कार्य के फलस्वरूप जिले को मिले इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर सरहना व्यक्त की है। कलेक्टर ने सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण कार्य कार्य में लगे जिले के सभी अधिकारी कर्मचारियों को  राज्य शासन की इस महत्वपूर्ण कार्य को  करते हुए पूरी प्रतिबद्धता व सजग एवं सक्रियता के साथ कार्य करते हुए पूरे राज्य में सर्वप्रथम लक्ष्य को पूरा करने की महत्वपूर्ण उपलब्धि दिलाने के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *