भंवरमरा में व्यवसायिक परिसर व तुमड़ीकसा में उचित मूल्य दुकान के लिए मंत्री ने किया भूमिपूजन

LOK ASAR BALOD

 महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंडिया आज डौंडीलोहारा विकासखंड के  आम लोगो की मांगों एवं समस्याओं से अवगत होने विभिन्न ग्रामों का दौरा किया। 

इस दौरान उन्होंने ग्राम भंवरमरा में 8 लाख 92 हजार की लागत से बनने वाले व्यवसायिक परिसर और तुमड़ीकसा में 07 लाख रुपये की लागत से बनने वाले उचित मूल्य दुकान के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर श्रीमती भेड़िया ने कहा कि व्यवसाय करने के लिए व्यवसायिक परिसर ग्रामीणों की बहुत पुरानी मांग थी। ग्रामीणों की मांग को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के मुखिया ने इस कार्य की स्वीकृति दी है और आज इस कार्य का भूमिपूजन हुआ है। इसके लिए उन्होंने ग्रामीणों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार किसान हितैषी सरकार है। छत्तीसगढ़ के समुचित विकास के लिए सबसे पहले किसानों का विकास करना होगा। इसके लिए किसानों के हितो को ध्यान में रखते हुए उनकी सभी मांगों को पूरा किया जा रहा है।

मंत्री श्रीमती भेंडिया ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए राज्य शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी और उसका लाभ उठाने उन्हें प्रेरित किया। इस अवसर पर जनपद सदस्य डौंडीलोहारा जागेश्वर दर्रो, गणमान्य नागरिक सहित अन्य जनप्रतिनिधि और संबधित अधिकारी कर्मचारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *