LOK ASAR BALOD
बामसेफ द्वारा बालोद जिले की तहसील मुख्यालय डौंडी में एक दिवसीय कैडर प्रशिक्षण शिविर रखा गया था स्थानीय गोंडवाना भवन के सभागार में संपन्न इस एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को उद्घाटित करते हुए प्रोफे. के० मुरारी दास ने कहा, आजादी के 75 साल बाद भी हम अपने अधिकारों के प्रति सजग और जागरूक नहीं हो पाए हैं, जिसकी वजह से हम अपने दोस्त और दुश्मन की पहचान कर सकने में असफल रहे . इस वजह से आज हमारी शिक्षा और रोजगार धीरे धीरे कर हमारी हाथों से निकलते जा रहे हैं इसलिए हम धीरे-धीरे गुलामी की दास्तां की ओर बढ़ रहे हैं. आपको अपने और अपने बच्चों का भविष्य बचाना है तो शिक्षा के साथ संविधान के करीब आना ही होगा.
मुख्य प्रशिक्षक के रूप में मान्यवर बंसी वैद्य ने बामसेफ के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा समस्त एसटी एससी और ओबीसी मूलनिवासी समाज को एक मंच पर आने के लिए आह्वान किया साथ ही मूलनिवासी समाज के महापुरुषों के विचारों को समाज में स्थापित करने पर जोर दिया.
इसके पूर्व कार्यक्रम का आयोजन और संचालक देवेंद्र सलाम ने उपस्थित अतिथियों का परिचय करवाया.
प्रशिक्षण शिविर में प्रदीप साहू, श्रीमती प्रेमवती, विजय दामले सहित अनेक डौंडी नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत समस्त अतिथियों द्वारा बाबा साहब अंबेडकर की चित्र पर कैंडल प्रज्वलित कर किया गया.