कलेक्टर जनदर्शन में मिला दृष्टिबाधित लोकेन्द्र दास को लैपटाॅप

LOK ASAR BALOD

कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने आज जनदर्शन कार्यक्रम में बालोद विकासखंड के ग्राम जमरूवा के दृष्टिबाधित विद्यार्थी लोकेन्द्र दास को पढ़ाई-लिखाई में सुविधा एवं सहुलियत हेतु लैपटाॅप प्रदान कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

उल्लेखनीय है कि दृष्टिबाधित विद्यार्थी लोकेन्द्र दास को पढ़ाई में सहुलियत एवं वर्तमान दौर में कम्प्यूटर शिक्षा की अनिवार्यता के कारण कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचकर कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा से लैपटाॅप प्रदान करने की मांग की। कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे दृष्टिबाधित विद्यार्थी लोकेन्द्र दास से आत्मीयता के साथ बातचीत कर उनके आवश्यकताओं के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने लोकेन्द्र की पढ़ाई-लिखाई के प्रति जिजीविषा तथा ज्ञानार्जन के प्रति ललक को देखते हुए उन्हें तत्काल जनदर्शन कक्ष में लैपटाॅप प्रदान किया। कलेक्टर के पहल पर तत्काल लैपटाॅप मिलने से लोकेन्द्र बहुत ही प्रसन्नचित नजर आ रहे थे। उनके चेहरे पर प्रसन्नता का भाव स्पष्ट नजर आ रहा था। लैपटाॅप मिलने से प्रसन्नचित लोकेन्द्र ने बताया कि वर्तमान में वे दुर्ग के साइंस कॉलेज में बी.ए. प्रथम वर्ष का विद्यार्थी है। मेरी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण मैं लैपटाॅप खरीदने में असमर्थ हूँ। आज मैं लैपटाॅप पाकर बहुत खुश हुँ अब मुझे पढ़ाई लिखाई में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। उन्होंने बताया कि मेरा लक्ष्य संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर आईएएस बनना है, जिससे मैं देश एवं समाज की सेवा कर सकूं। उन्होंने उनकी मांग पर तत्काल कार्यवाही करते हुए लैपटाॅप प्रदान करने के लिए कलेक्टर कुलदीप शर्मा एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *