LOK ASAR MOHALA
अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ जिला मानपुर मोहला अंबागढ़ चौकी की विशेष बैठक 7 जून को मोहल्ला में प्रदेश अध्यक्ष आर एन ध्रुव , आईपीएस डी आर आंचला, सहायक संचालक जनसंपर्क विभाग चंद्रेश ठाकुर, अशोक गोटा उपाध्यक्ष कांकेर, टामेश्वर ठाकुर, एमआर नायक, एसके नेताम की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
बैठक में सड़क से सुप्रीम कोर्ट तक छत्तीसगढ़ में 32% आरक्षण को सुरक्षित रखने के लिए रणनीति तय की गई। संघ द्वारा यह फैसला लिया गया कि राजभवन में 32% आरक्षण बिल को महामहिम राज्यपाल तत्काल अनुमोदन हस्ताक्षर करे या फिर उन पर उचित करवाई आदिवासी हित में करें। जिससे छत्तीसगढ़ में आरक्षण का स्थाई समाधान निकल सके। साथ ही सुप्रीम कोर्ट में लड़ने हेतु जिला के संघर्ष निधि जिला से प्रदेश में भेजने का निर्णय लिया गया।फर्जी जाति प्रमाण पत्र धारी आकांक्षा कमार डोंगरी गांव निवासी के विरोध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उनके बर्खास्तगी की मांग की जाएगी। फर्जी घोषित हो चुके आईएएस आनंद मसीह की बर्खास्तगी , एफ आई आर और वसूली की मांग शासन से करेंगे।

आदिवासी छात्रावास में अधीक्षकों की नियुक्ति आदिवासी वर्ग से रखने प्रस्ताव पारित किया गया। राज्य स्तर की भर्ती में सर्व सुविधा युक्त स्कूलों में अध्ययन करने वाले अन्य विकसित जिलों के हाई क्वालिफाइड बच्चे कंपटीशन में आते हैं जिनका मुकाबला सुदूर वनों में निवासरत युवाओं के लिए संभव नहीं है। इसलिए आदिवासी बाहुल्य मानपुर मोहला अंबागढ़ चौकी जिला में तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के भर्ती प्रक्रिया में स्थानीय स्तर पर जिला स्तर के युवाओं को अवसर प्रदान किए जाने की मांग रखी जायेगी। जिला में सदस्यता अभियान एवं संघर्ष निधि एकत्र करने हेतु तीनों ब्लॉक अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी गई और व्यक्तिगत रूप से शासकीय सेवक संघ के कर्मचारियों से मिलकर सहयोग की अपील की गई।
स्वागत उद्बोधन जिला अध्यक्ष अरविंद गोटे द्वारा किया गया। संचालन अंगद सलामे जिला सचिव द्वारा किया गया। इस अवसर पर अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ के पदाधिकारी चेतन कुमार भुआर्य ब्लॉक अध्यक्ष चौकी, के.आर. उर्वशी ब्लॉक अध्यक्ष मानपुर, टी आर पिस्दा ब्लॉक अध्यक्ष मोहला, रामसिंह ठाकुर ब्लॉक सचिव अंबागढ़ चौकी,अनिल कुमार, चेतन लाल भंडारी, जगतराम कोरचे, तिजऊ राम नेताम, उदल सलामे, उत्तम जुरेशिया, भागवत पड़ोती, वीरेंद्र जुरेशिया, तरुण कुमार, खेदू राम भूआर्य, सुधन कोरेटी, हरिओम टेकाम, आनंदराम विशेष रूप से उपस्थित थे।

