अर्जुन्दा उद्यानिकी में हुआ कार्यक्रम
LOK ASAR BALOD
19जून को अर्जुंदा उद्यानिकी विभाग में संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने 23 किसानों को बैटरी चलित स्पेयर, सब्जी कीट, गोमूत्र से निर्मित ब्रह्मास्त्र कीटनाशक और लवकी, भिंडी, तरबूज का मिनी बीज किट वितरण किया गया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार किसानों की सरकार है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसानों की पीड़ा समझते हैं। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही किसानों के हित मे बड़े-बड़े निर्णय लिए गए।
स्पेयर वितरण के पश्चात् किसानों से फसलों में गोमूत्र से बने कीटनाशक का छिड़काव करने की अपील की और कहा कि रासायनिक कीटनाशक से दूरी बना कर अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।
उल्लेखनीय है कि जिला खनिज संस्थान न्यास निधि के द्वारा बालोद, डौंडी, डौंडीलोहारा, गुंडरदेही और गुरुर के गौठान ग्रामों में आजीविका विकास के लिए किसानों को 100.40 लाख रुपए की लागत से दो हजार 282 नग बैटरी एवं हस्त चलित नेपसेक स्प्रेयर का वितरण किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज 23 कृषकों को बैटरी चलित स्पेयर, सब्जी कीट, गोमूत्र से निर्मित ब्रह्मास्त्र कीटनाशक और लवकी, भिंडी, तरबूज का मिनी बीज किट वितरण किया गया।