लापरवाह वाहन चालकों से वसूला गया 2 लाख 41हज़ार 200 रू. जुर्माना

सड़क दुर्घटनाओं में -34 प्रतिशत एवं मृत्यु में -233 प्रतिशत की कमी।

माह जून में जिले में संचालित 39 स्कूली बसों का किया गया संयुक्त निरीक्षण।

बालोद पुलिस की आम नागरिको से अपील यातायात नियमों का करे सम्मान हेलमेट/सीट बेल्ट का हमेशा करे उपयोग।

LOKASAR BALOD

पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर, बोनीफॉस एक्का उप पुलिस अधीक्षक यातायात बालोद के पर्यवेक्षण में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारीयों एवं यातायात प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी के नेतृत्व में जिला बालोद जिले में माह जून 2023 में 01.06.2023 से 30.06.2023 तक विगत 30 दिनों में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने जिले में यातायात व्यवस्था के सुगम सुरक्षित एवं सुचारू रूप से संचालन हेतु लगातार अभियान चलाकर यातायात नियमों के उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों पर सख्ती से कार्यवाही किया गया माह जून 2023 में 30 दिन में 707 लापरवाह वाहन चालकों के विरूद्व समय-समय पर अभियान चलाकर कार्यवाही करते हुए 2,41,200 रू. समन शुल्क वसूला गया, साथ ही विगत माह की तुलना में इस माह 29 सड़क दुर्घटनाओं में 09 लोगों की मृत्यु हुई है। पिछले माह की तुलना में सड़क दुर्घटना में -34 प्रतिशत एवं मृत्यु में -233 प्रतिशत की कमी आयी है।

जिले में लगातार जागरूकता अभियान चलाकर सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति आम जनों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है इस माह 20 जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें 5000 से अधिक लोग लाभान्वित हुए जिसके फलस्वरूप विगत माह की तुलना में इस माह सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है।

यातायात बालोद एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर जिले में संचालित स्कूली बसों का दिनांक 19.06.2023 को 30 स्कूली बस एवं दिनांक 02.07.2023 को 09 स्कूली बसों कुल 39 स्कूली बसों का शिक्षण सत्र प्रारंभ होने के साथ ही चेकिंग किया गया है।

माह जून 2023 में जिले के समस्त थाना प्रभारीयों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर कार्यवाही किया गया जिसमें थाना बालोद ने 11 वाहन चालकों पर 3300 रू., राजहरा ने 85 प्रकरण में 34100 रू., थाना डौण्डी 66 प्रकरण में 20500, थाना गुण्डरदेही द्वारा 37 प्रकरण में 12300 रू., डौण्डी लोहारा 49 प्रकरण में 14700 रू., अर्जुन्दा 21 प्रकरण में 6300 रू., देवरी 17 प्रकरण में 5100 रू., थाना सुरेगांव में 12 प्रकरण 3600 रू., गुरूर ने 12 प्रकरण 3600 रू., पुरूर ने 15 प्रकरण में 4700 रू., सनौद 34 प्रकरण 10200 रू., एवं यातायात बालोद द्वारा 347 प्रकरण में 122800 रू. की कार्यवाही किया गया है।

बालोद पुलिस आम नागरिकों से अपील करता है कि वाहन चेकिंग में पुलिस का सहयोग करे, यातायात नियमों का पालन करे, रात्रि में वाहन चलाते समय अपर डिपर का प्रयोग करे, मालवाहक वाहन में सवारी भरकर परिवहन न करे, शराब सेवन कर वाहन न चलाएं, नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने न देवे, संयमित गति से वाहन चलाएं एवं वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट अवश्य लगावे व वाहन चलाते समय वाहन के दस्तावेज हमेशा अपने साथ रखे अथवा मोबाईल में सॉफट कॉपी में अपने दस्तावेज सुरक्षित रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *