दृष्टि एवम श्रवण बाधितार्थ आवासीय विशेष विद्यालय कचांदुर में पहली से बारहवीं तक के लिए प्रवेश प्रारंभ

LOKASAR BALOD

जिला बालोद (छ ग) में संचालित दृष्टि एवम श्रवण बाधित आवासीय विशेष विद्यालय कचांदुर में सत्र 2023–24 के लिए पहली से बारहवीं कक्षा में प्रवेश शुरू है। इच्छुक पालक गण आवश्यक दस्तावेज के साथ संपर्क कर सकते हैं। इन प्रमाण पत्रों को साथ लाना आवश्यक है।

  • दिव्यांग प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • जाति आय निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक पास बुक
  • 3 फोटो
  • पालक का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड।
  • आवासीय प्रशिक्षण विद्यालय में मिलने वाली सुविधाएं…
  • निःशुल्क शिक्षा भोजन आवास की सुविधाएं।
  • शाला गणवेश की निःशुल्क व्यवस्था ।
  • प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा अध्यापन।
  • किताब की निःशुल्क व्यवस्था आदि।
    उल्लेखनीय है कि वर्तमान में यह संस्था छ.ग. शासन समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित की जा रही है।
    इनसे संपर्क किया जा सकता है
    अरविंद शर्मा 7974980076
    ‌ थानेश्वर साहू 9340767641

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *