लोक असर समाचार/बालोद
जिला पुलिस कार्यालय बालोद में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पुलिस अधीक्षक गोवर्धन ठाकुर, डीएसपी सुश्री नवनीत कौर, डीएसपी राजेश बागड़े, डीएसपी एस.एस मौर्य, रक्षित निरीक्षक मधुसूदन सिंह नाग, महिला सेल प्रभारी पदमा जगत, रीडर नंदकुमार साहू, व जिला बल बालोद की महिला अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित हुए।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम के अवसर पर जिले में सराहनीय कार्य करने वाली सभी महिला अधिकारी/कर्मचारी में पद्मा जगत, नर्मदा कोठारी, सीमा साहू, सरस्वती चौरे को पुलिस अधीक्षक व विभाग के आला अधिकारियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही महिलाओं पर होने वाले अपराध जागरूकता, महिलाओं के कानूनी अधिकार, समानता का अधिकार, सामाज परिवार में उनकी भूमिका की सराहना करते हुए महत्त्वपूर्ण जानकारियां साझा कर देश एवं समाज हित कार्यों में सहयोग करने आगे बढ़ने लिए प्रेरित करते हुए सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी गई।