LOKASAR BALOD
आईसीएमआर (मेडिकल काउंसलिंग ऑफ इंडिया) एवं आईआईटी दिल्ली एवं सक्षम टेक्नोलॉजी सलूशन दिल्ली के सहयोग से दृष्टिबाधितों के लिए सहायक उपकरण को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम विकास पब्लिक स्कूल आड़ावाल जगदलपुर में 20 एवं 21 जुलाई को आयोजित किया गया है।
इस प्रशिक्षण में स्कूली बच्चों से लेकर नौकरीपेशा लोगों के अतिरिक्त पढ़ाई नहीं कर रहे ऐसे लोगों के लिए भी इस प्रशिक्षण में बहुत कुछ रखा गया है।
प्रशिक्षण के दौरान पढ़ने लिखने, चलने फिरने की तकनीक तथा दैनिक क्रियाकलाप के साथ इस प्रशिक्षण में मोबिलिटी ओरियंटेशन रीडिंग, राइटिंग डेजी बुक को पढ़ने का अभ्यास, स्मार्टफोन का बेहतर उपयोग, कंप्यूटर की जानकारी और कंप्यूटर चलाने का उपयोग टेक्टाइल बुक एवं गणित को हल करने के लिए जिम किट का उपयोग भी प्रशिक्षण में दृष्टि बाधितों को जाएगा। अलावा और अन्य नवीनतम जानकारीयां अभी तक दृष्टि समाज के लिए जो भी नवीन उपकरण विकसित हो चुके हैं उनकी सम्पूर्ण जानकारी देना तथा उनका उपयोग करना सिखाया जाएगा।
आईसीएमआर (मेडिकल काउंसलिंग ऑफ इंडिया) एवं आईआईटी दिल्ली एवं सक्षम टेक्नोलॉजी सलूशन दिल्ली की टीम प्रशिक्षण देंगे। बता दें कि पूरे छत्तीसगढ़ में दृष्टि बाधितों के लिए इस प्रकार प्रशिक्षण शिविर सक्षम द्वारा लगाया जा रहा है।
इस प्रशिक्षण में भोजन तथा आवास व्यवस्था की गई है।
यह जानकारी अरविन्द शर्मा द्वारा दी गई।

