स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बालोद में 26 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप आवेदन 10वीं पास भी कर सकते हैं

LOKASAR BALOD

   जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र बालोद ने 26 जुलाई  को सुबह 10 बजे से 03 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैंप के जरिए 1231 पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इस कैंप में 10वीं पास से लेकर स्नातक धारक अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं।
  उप संचालक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार केंद्र बालोद ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से नियोजक फायर एंड सेफ्टी डिजास्टर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट राम नगर सुपेला भिलाई के द्वारा सेक्यूरिटी सुपरवाइजर के लिए 20 पद, फायर मेन के लिए 20 पद, सेक्युरिट गार्ड के लिए 100, ड्राइवर के लिए 20 पद, वार्ड बॉय 50 तथा वार्ड गर्ल के लिए 10 पदों भर्ती किया जाएगा। इसी प्रकार टच स्टोन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड भंटागांव चैंक रायपुर में एम एफ सी जी सेल्स के लिए 08 पद, असिस्टेंट स्टोर मैनेजर, इंस्टीट्यूरल सेल्स और लॉजिस्टिक ऑफिसर के लिए 01-01 पदों पर भर्ती की जाएगी। एयरटेल पेमेंट बैंक तेलीबांधा रायपुर के द्वारा रिटेल बैंक मित्र के लिए 15 पद, आनंद बुक्स प्राइवेट लिमिटेड माना कैंप रायपुर की ओर से ट्रेनी के 200 पद, बांबे इंटेलिजेंस सेक्यूरिटी शंकर नगर रायपुर के द्वारा सिक्युरिटी गार्ड के 100 पद तथा सेफ इंटेलिजेंट सेक्यूरिटी सर्विसेस भिलाई जिला दुर्ग की ओर से सेक्यूरिटी गार्ड के 635 पद तथा लेबर के 50 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस में शामिल होने ईच्छुक अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक योग्यता के संपूर्ण मूल दस्तावेज, आधार कार्ड, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र तथा रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन कार्ड के साथ प्लेसमेंट कैंप में उपस्थित हो सकते हैं। इस प्लेसमेंट कैंप में विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु बेरोजगारी भत्ता के आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *