वीर शहीद कौशल यादव की 24 वी पुण्यतिथि का आयोजन हुडको में संपन्न हुआ

कारगिल विजय ऑपरेशन के हीरो शहीद कौशल यादव सैनिकों के व युवा पीढ़ी केप्रेरणा स्रोत – प्रेम प्रकाश पांडे

LOKASAR BHILAI

सेल्यूट तिरंगा संगठन छत्तीसगढ़ एवं भूतपूर्व सैनिक संघ एक्स आर्मी फाउंडेशन एवं शहीद यादव परिवार एवं सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वधान में आज 25 जुलाई को भिलाई नगर हुडको आंधी नगर के शहीद स्मारक परिसर में भारत माता के वीर सपूत शहीद कौशल यादव जी की 24 वीं पुण्यतिथि का आयोजन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि शहर के जनप्रतिनिधि शालाओं के छात्रों एनसीसी कैडेट एवं सामाजिक संगठन द्वारा दी गई।

उक्त की जानकारी आयोजन के सहयोगी सैल्यूट तिरंगा संगठन के प्रदेश महामंत्री मनोज ठाकरे ने देते हुए बताया 24 वर्ष पूर्व कारगिल की पहाड़ियों पर जून जुलाई माह में पाकिस्तान के सैनिकों ने कब्जा कर रखा था उस समय के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने पाकिस्तान से युद्ध की तैयारी के लिए ऑपरेशन विजय की घोषणा की जिसके तहत कारगिल दास की ऊंची पहाड़ियों पर भारत माता के वीर सपूतों ने अपने अदम साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तानी दुश्मन सैनिकों के युद्ध में पराजित कर भारत माता के तिरंगा का मान रखा ऐसे ही भिलाई इस्पात शहर के वीर सपूत शहीद कौशल यादव लगातार दो माह तक इस युद्ध के हिस्सा रहे उन्होंने युद्ध के अंत काल में जब जूलु, टाप ,छावनी पर पाकिस्तानी 30 सैनिकों को चकमा देकर 5 पाकिस्तानी सैनिकों से सीधे युद्ध कर उन्हें मिट्टी में मिला दिया और कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई के पूर्व एक दिन 25 जुलाई को शाम 5:00 बजे भिलाई के वीर सपूत नायक कौशल यादव जो दुश्मनों की गोलियों से छलनी होकर वीरगति को प्राप्त हुए।
मृत्यु उपरांत भारत सरकार ने शहीद कौशल यादव को वीर चक्र का सम्मान उनकी माता को सौंपा।
24 में शहादत दिवस के आयोजन के अवसर पर दुर्ग भिलाई के सभी राष्ट्रवादी जनप्रतिनिधि एवं अनेक शहरों के छात्र एनसीसी के कैडेट एवं समाज से मिलने शहीद कौशल यादव के स्मारक स्थल पर भारत माता की जय वंदे मातरम कौशल यादव अमर रहे के नारे गुंजा बनकर वहां का माहौल राष्ट्रभक्ति में कर दिया इस अवसर पर मुख्य मंच पर स्कूली छात्रों एवं सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले राष्ट्रभक्ति का गीत गाकर अपनी अपनी श्रद्धांजलि भेंट की इस अवसर पर स्थाई लोक अदालत दुर्ग संभाग की न्यायाधीश डॉक्टर नेहा गुप्ता एवं मनोज ठाकरे डॉक्टर निर्मला गुप्ता द्वारा शहीद कौशल यादव जी की माता को श्रीफल एवं शाल अंग वस्त्र भेंट कर उनका सम्मान किया।

इस अवसर पर शेरू तिरंगा की महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष डॉ विभा वाघमारे ने शहादत से प्रेरित होकर शहीद कौशल यादव जी के लिए देश भक्तिगीत गाए गए।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा शहीद कौशल यादव को फुल ओपन सदैव सम्मान किया जाता रहेगा एवं सभी नागरिक विशेषकर युवाओं को देश के लिए अपना सर्वस्व 96 वर्क करने की राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा शक्ति शहीद कौशल यादव स्मारक करता है।

इस अवसर पर भिलाई विधानसभा के विधायक देवेंद्र यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कारगिल युद्ध की जब भी बात होती है तो शहीद कौशल यादव की शहादत का जिक्र करने से हम सब भिलाई वासी गौरवान्वित महसूस करते हैं।

इस अवसर पर पूर्व विधायक बदरूद्दीन कुरैशी ने अपने उद्बोधन में कहा शहीद कौशल यादव जीने ऑपरेशन विजय के दौरान कारगिल युद्ध में मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना संपूर्ण जीवन संघर्ष के लिए देश को अर्पित किया।
इस अवसर पर सभी आयोजक की ओर से सैल्यूट तिरंगा ने संकल्प लिया कि अगले वर्ष सिल्वर जुबली वर्ष 25 वर्ष हो जाएंगे इस अवसर के पूर्व शहीद कौशल यादव की मूर्ति प्रतिमा लगाने की बहुत पुरानी मांग को सैल्यूट तिरंगा संगठन जनप्रतिनिधि एवं अन्य सामाजिक संगठन के सहयोग से मूर्ति की स्थापना की जाएगी एवं सांसद विधायक निधि नगर पालिका निगम भिलाई निधि से डोम पंडाल का निर्माण एवं सुंदरीकरण किया जाएगा यह मांग कई वर्षों से हो रही है लेकिन इस वर्ष सैल्यूट तिरंगा संगठन ने संकल्प लेकर पहल की है
इस अवसर पर जिला भिलाई भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री योगेंद्र सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कारगिल युद्ध में जुहू टॉप पर विजय पताका तिरंगा फहराने वाले कौशल यादव की कहानी से हर युवाओं को सीख लेने की आवश्यकता है। उनके हिम्मत और जज्बे को भारतवासी सलाम करते हैं।

कारगिल ऑपरेशन विजय के वीर सपूत योद्धा कौशल यादव जी के श्रद्धांजलि कार्यक्रम को सांसद विजय बघेल पत्नी श्रीमती रजनी बघेल एवं विवाह इस्पात संयंत्र के पूर्व अधिशासी निर्देशक एम एम गदरे, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, जावेद खानऑफिसर एसोसिएशन के नरेंद्र बंछोर एवं कांग्रेस के महासचिव अरुण सिसोदिया, हुडको वार्ड के पार्षद एवं एमआईसी मेंबर नगर पालिका निगम भिलाई सीजुएंथोनी
एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष संजय दानी वएल्डरमैन श्रीमती रत्ना ना नारमदेव एवं वरिष्ठ श्रमिक नेता प्रभु नाथ मिश्रा जी डॉ. निर्मला गुप्ता ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर सैल्यूट तिरंगा संगठन की ओर से सभी आमंत्रित अतिथियों को तिरंगा अंग वस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया
एवं कार्यक्रम के समापन अवसर पर सेल्यूट तिरंगा के सलाहकार भानु जी राव ने राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत वंदे मातरम एवं जन गण मन सामूहिक गाकर कार्यक्रम का समापन किया।


इस अवसर पर स्वरूप तिरंगा के प्रदेश महामंत्री मनोज ठाकरे अरुण सावरकर डॉ श्रीमती विभा मिश्रा डॉ निर्मला गुप्ता डॉ गणेश पांडे नाड़ी वैद्यविनोद राय प्रशांत क्षीरसागर एवं किशोर कन्नौजे पर्यावरण विद बालूराम वर्मा अंत व्यवसाय निगम की उपाध्यक्षा प्रथम महापौर नीता लोधी शहीद कौशल यादव के बड़े भाई बच्चन यादव एवं भतीजे अभिषेक यादव एवं माताजी व समाजसेवीगणेश गायकी व कुमारी खुशी चौधरी, शहीद प्रहलाद सोनबोईर के पिता करण कन्नौजे, फौजी लक्ष्मीकांत शिर्के, जिला दुर्ग के अध्यक्ष रजनीकांत पांडे दिनेश यादव पूर्व पार्षद, बीएसपी इंफोर्समेंट से,,, के,के यादव, शशिकांत दुबे महामंत्री अशोक जैन युवा अध्यक्ष प्रदेश छत्तीसगढ़ अरुण सावरकर श्रमिक नेता आर,डी, कोरी, प्रमोद भोगे भूतपूर्व सैनिक संघ के दलपदाधिकारी व एक्स आर्मी फाउंडेशन के देवांगन जी एवं शहीद कौशल यादव नगर हुडको नगर के निवासियों ने इस आयोजन में उपस्थित होकर सहित कौशल यादव जी को नमन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *