बच्चों को डिजिटल वेट मशीन पर भी तौलकर संसदीय सचिव कुंवर सिंह ने वजन त्यौहार का डुडिया आंगनबाड़ी केन्द्र में किया शुभारंभ

LOKASAR GUNDERDEHI

    संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने डुडिया (भरदाकला) के आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को डिजिटल वेट मशीन पर तौलकर वजन त्योहार का शुभारंभ किया। संसदीय सचिव ने स्वयं बच्चों का वजन और माप कर उनके पोषण स्तर की जानकारी ली। उन्होंने आंगनबाड़ी के बच्चों और हितग्राही महिलाओं से बात कर उन्हें मिलने वाले पोषक आहार के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। वहीं ग्रामवासियों से अपने-अपने बच्चों का वजन कराने के लिए अपील करते हुए संसदीय सचिव  ने कहा कि बच्चों में कुपोषण के स्तर की जांच कर उन्हें सुपोषित बनाने के लिए सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में 13 अगस्त तक मनाया जाने वाले वजन त्यौहार  में पहुंचकर जरूर जांच करवाएं। विशेषकर गर्भवती माताओं एवम् किशोरी बालिकाओं को पूरक पोषण आहार अधिक ध्यान देने की जरूरत होती है। पहले समय में माता पिता ही बच्चों की देखभाल करते थे लेकिन अब बच्चों की सुध सरकार भी कर रही है।

वजन त्यौहार कार्यक्रम में ग्राम डुडिया के सभी 0 से 6 वर्ष तक के 99 बच्चों का वजन व ऊँचाई का माप किया गया। बच्चों के ग्रेड निकाल कर बच्चों के माताओं व परिवार के सदस्यों को बच्चों के पोषण स्तर के विषय में जानकारी दी गई, जिन बच्चों का स्तर कुपोषण श्रेणी में आया उनके माता – पिता व परिवार के सदस्यों को पोषण व स्वास्थय संबंधित संपूर्ण जानकारीयां दी गई, ताकि बच्चा अतिशीघ्र सुपोषण स्तर में आ सके। साथ ही बच्चों के माता पिता व ग्रामीणजन को विभाग कि विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं के विषय में भी जानकारीयां दी गई। जिससे वह अधिक से अधिक लाभांवित हो सके। जिला मुख्यालय में स्थित पुनर्वास केंद्र में अति कुपोषण से ग्रसित बच्चों के माताओं को जाने पर भी जोर दिया गया।

वजन त्योहार के दौरान विधायक प्रतिनिधि दिग्विजय, परियोजना अधिकारी खलेश्वरी नाग , सेक्टर पर्यवेक्षक रूखमणी साहू, आ.बा. कार्यकर्ता व सहायिका धनेश्वरी, हर्षा देवांगन, नीलम सिन्हा, नीरू देवांगन के साथ बच्चों की माताएं व ग्रामीणजन भारी संख्या में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *