LOKASAR GUNDERDEHI
10 अगस्त से पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी जिलों में हितग्राही पंजीयन के माध्यम से भूपेश है तो भरोसा है, को लेकर संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा स्तरीय बैठक आहूत कर प्रेस वार्ता किया।
इस दौरान युवक कांग्रेस के संयोजक एवं लोकसभा कांकेर के कैंपेन प्रभारी प्रशांत शर्मा ने बैठक को संबोधित किया। तत्पश्चात विधायक श्री निषाद ने हितग्राही कार्ड भूपेश है तो भरोसा है, कि अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी उपस्थित युवा कार्यकर्ताओं को दिया। इस अभियान के लिए युवा कांग्रेस के सदस्यों को एक प्रकार से प्रशिक्षित किया जा रहा है, जिसके माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को लेकर घर-घर तक पहुंचेंगे।
वहीं पात्र अथवा अपात्र हितग्राही से पंजीयन फार्म भी में जानकारी लेंगे कि साढ़े वर्षीय भूपेश सरकार के कार्यकाल में विभिन्न योजनाओं में से किन किन योजनाओं का लाभ मिला है यदि नहीं मिला है तो क्यों, इसका भी कारण युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रत्येक हितग्राही को बताएंगे।
संसदीय सचिव ने कहा कि देश दुनिया में छत्तीसगढ़ की अलग पहचान स्थापित करने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किसान आदिवासी शिक्षा स्वास्थ्य युवा एवं महिलाओं के लिए अनेक योजनाएं धरातल पर उतारे हैं, साथ ही सरकार ने बचत कराने का कार्य किया है, इसके चलते आज छत्तीसगढ़ में आम आदमी की अर्थव्यवस्था में मजबूती आई है।
प्रेस वार्ता में पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने भाजपा की इस आरोप को बेबुनियाद बताया कि मेरे द्वारा घोषणा करने के पश्चात कहां पर कार्य नहीं हुआ है मुझे दिखा दे। वहीं कमीशनखोरी के आरोप पर उन्होंने कहा कि भाजपा पहले अपने गिरेबान पर झांककर देखे, उनके मुख्य डॉ रमन सिंह भ्रष्टाचार पर बहुत कुछ पहले ही कह दिया है। मकान बनाए जाने को लेकर भाजपा नेताओं के आरोप पर श्री निषाद ने कहा कि गरीब को क्या मकान बनाने का हक नहीं है। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विधानसभा स्तर पर संगठन में बहरहाल कोई फेरबदल नहीं किया जाएगा। जब तक प्रदेश से कोई निर्देश नहीं मिलता । उन्होंने कहा कि विधानसभा स्तर पर संगठन से जुड़े लोग अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं ऐसे में फेरबदल करने का प्रश्न ही नहीं उठता।
इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सुधाकर, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना देवी देशलहरा , जनपद पंचायत गुंडरदेही के अध्यक्ष सुचित्रा साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामस्वरूप साहू, नूरूल्ला खान, क्रांति भूषण साहू, केके राजू चंद्राकर, संजय साहू, हिमलेश्वरी देवांगन, सलीम खान, सतीश साहू, संजय बारले डॉ नारायण साहू सहित युवक कांग्रेस एवं वरिष्ठ कांग्रेसी जनों की उपस्थिति रही।
प्रेस वार्ता के पहले नक्सली वारदात में शहीद हुए स्वर्गीय विद्याचरण शुक्ला को याद किया गया, साथ ही राजनीति को नई दिशा प्रदान करने वाले पंडित रविशंकर शुक्ल की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने श्रद्धांजली दी।

