गुंडरदेही विधानसभा के अर्जुनी, परसदा, बेलटिकरी के 85 ग्रामीणों ने थामा कांग्रेस का हाथ, गमछा पहना कर संसदीय सचिव ने किया स्वागत

LOKASAR GUNDERDEHI

गुंडरदेही विधानसभा के ग्राम अर्जुनी, परसदा, बेलटिकरी के 85 ग्रामीणों ने गुंडरदेही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सचिव पूनम साहू, देवनारायण मंडावी, डेहर लाल साहू, नारद साहू एवं नंदकुमार मधुकर के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की नीति और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विकास कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया है। इस दौरान क्षेत्र के संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने अपने कार्यालय में सभी नए सदस्यों का गमछा पहनाकर स्वागत किया और उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पुनः कांग्रेस सरकार की सरकार बनाना है।

छत्तीसगढ़ सरकार से पूरा देश प्रभावित, कांग्रेस के प्रति लोगों में बढ़ रहा आकर्षण

संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के कार्यों से पूरा देश प्रभावित है। किसान, मजदूर, नौकरी पेशा, छोटे व्यवसायियों सभी को अलग-अलग योजनाओं के जरिए राहत पहुंचाई जा रही है। युवाओं, गृहणियों को राज्य सरकार की नीतियों से फायदा पहुंच रहा है। इससे नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में खुशहाली का माहौल है। कांग्रेस के प्रति लोगों में आर्कषण बढ़ रहा है। लोग कांग्रेस से जुड़ कर काम करना चाह रहे हैं। अभी तो यह शुरुआत है। केंद्र की भाजपा सरकार के महंगाई और शोषण से त्रस्त जनता आने वाले दिनों में हजारों की तादाद में कांग्रेस पार्टी से जुड़ेंगे और अपनी आवाज बुलंद करेंगे।

भूपेश है तो भरोसा है भूपेश पहले मुख्यमंत्री जिन्होंने छत्तीसगढ़ को समझा

इस अवसर पर युवा कांग्रेस नेता पूनम साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सोच है कि छत्तीसगढ़िया संस्कृति को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रयास अभी तक किसी ने नहीं किया। श्री बघेल पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने छत्तीसगढ़ को समझा है। छत्तीसगढ़ी भाषा, खान-पान, लोक कला, संस्कृति, खेलकूद को बढ़ावा देने और उसे छत्तीसगढ़ के बाहर भी पहचान दिलाने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है। जिससे छत्तीसगढ़ के लोगों को अलग पहचान मिली है।

कांग्रेस में शामिल होने वालों में लक्ष्मी नारायण साहू, व्यास कुमार साहू, लक्ष्मी भारती, हेमलाल भारती, नरेंद्र कुमार, भूषण सिरमौर, मनोज साहू, चेतन लाल यादव, रमेश कुमार टंडन, नारद राम साहू, ओमप्रकाश चंद्राकर, वेद प्रकाश, मनीष नारंग, भूपेंद्र कुमार साहू, तेजराम बघेल, अशोक कुमार, राकेश कुमार, सुभाष ठाकुर, जितेंद्र कुमार, ओम प्रकाश, वेद लाल, कुलेश्वर साहू, देवेंद्र यादव, विक्रम सिंह देश लहरा, प्रकाश साहू, करण साहू, तुलेश्वर कुमार साहू, गणपत, सौरभ कुमार, मिथिलेश कुमार, तारण लाल, भूपेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, डूपेन्द कुमार, नारद राम, भूपेंद्र कुमार, यादव राम साहू, भूपेंद्र देश लहरा, किशोर टंडन, दुलेश्वर कुमार, नमन कुमार, गिरिधारी, हरिशंकर, जसवंत, पूरनलाल, देव सिंह मंडावी, डेहर लाल सहित भारी संख्या में युवा शामिल हुए।

इस दौरान अध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुंदा चंद्रहास देवांगन, वरिष्ठ कांग्रेसी डालम पारख, नगर अध्यक्ष अशोक गजेंद्र, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अनुभव शर्मा, आईटी सेल जिला अध्यक्ष सागर साहू, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष उस्मान रजा, एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष चित्रांश उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *