सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
LOKASAR BALOD
सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में आज स्वतंत्रता दिवस के पूर्व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित मतदाता कार्यक्रम के अवसर पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव ने लोकतंत्र में मताधिकार के महत्व की जानकारी देते हुए सभी प्रकार के निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।
जिला एवं पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों, गणमान्य जनों एवं आम नागरिक उपस्थित थे। इस दौरान विद्यार्थियों के द्वारा मानव श्रृंखला का निर्माण कर एसी-59 का आकार भी बनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता के संबंध में बैनर आदि का प्रदर्शन कर सभी प्रकार के निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया गया।

