पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए बैंक खाते को आधार से सीडिंग कराना अनिवार्य सीडिंग कराने अंतिम तिथि 25 अगस्त

LOKASAR BALOD

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक ऑनलाइन छात्रावृत्ति वर्ष 2022-23 अंतर्गत छात्रा-छात्राओं को छात्रावृत्ति राशि भुगतान करने हेतु बैंक खाता का आधार कार्ड से सीडिंग होना अनिवार्य है।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि जिले के शासकीय, अशासकीय महाविद्यालय बालोद के 21, बेलौदी के 04, गुरूर के 07, मंगचुवा के 03, कन्या बालोद के 03, अर्जुन्दा के 16, खेरथा के 03, एकलव्य डौंडीलोहारा के 10, कंगलामांझी डौंडी के 9,एनसीजे दल्लीराजहरा के 01, शहीद कौशल गुण्डरदेही के 10, अरमरीकला के 01, माता कर्मा गुण्डरदेही के 02 तथा शासकीय व अशासकीय आईटीआई दल्लीराजहरा के 01, डौंडी 01, डौंडीलोहारा के 08, श्री महावीर आईटीआई के 02 एव श्योर सक्शेस आईटीआई के 01 तथा गौतम नर्सिग कालेज के 01 इस प्रकार कुल 105 विद्यार्थियों का आधार सीडिंग नही होने के कारण छात्रावृत्ति भुगतान नहीं किया जा सका है।

उन्होंने संबंधित विद्यार्थियों को निर्देर्शित किया है, कि अपने संबंधित बैंक शाखा से संपर्क करते हुए बैंक खाता को आधार कार्ड से 25 अगस्त 2023 तक अनिवार्य रूप सीडिंग कराते हुए संबंधित अध्ययनरत संस्था में आधार सीडिंग की जानकारी देना सुनिश्चित करें, यदि समय सीमा में संबंधित विद्यार्थियों द्वारा आधार सीडिंग नहीं कराई जाती तो उनकीे छात्रवृत्ति राशि निरस्त कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *