LOKASAR BALOD
बालोद जिला अंतर्गत जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों का आयोजन 04 और 05 सितंबर को सरयू प्रसाद स्टेडियम बालोद में किया जाएगा। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव ने बताया कि सभी ब्लाॅक और नगरीय निकाय के विजेता खिलाड़ी भाग लेंगे, आयोजित होने वाले खेलों में 16 प्रकार के खेल आयोजित किए जाएंगे। जिसमें तीन आयु वर्ग 0 से 18, 18 से 40 एवं 40 से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे।
छत्तीसगढ़ के 16 पारम्परिक खेल प्रतियोगिता दलीय व एकल दो श्रेणी में आयोजित की जा रही है. छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में दलीय श्रेणी में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा) जैसी खेल विधाएं शामिल की गई हैं. वहीं एकल श्रेणी की खेल विधा में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, रस्सी कूद एवं कुश्ती शामिल हैं.
जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक को सफल बनाने हेतु विभिन्न विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।