महिलाएं अपनी शक्ति पहचान ले तो कोई भी कार्य मुश्किल नहीं – सफीरा साहू

लोक असर समाचार जगदलपुर/बालोद

आरफा वेल्फेयर फाउंडेशन व पिरामल फाउंडेशन एवं रोटरी क्लब के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का कार्यक्रम दलपत सागर में मनाया गया।

इसमें संस्था का उद्देश्य था ऐसी महिलाओं को आगे लाना और सम्मानित करना जो परदे के पीछे से शहर गांव व बस्तर की धरोहर को संभाले हुए हैं, पर उन्हे कोई पहचानता नहीं है, जगदलपुर के स्व सहायता समूह की दीदियों, सफाई समूह दीदी या ठेला विक्रेता समूह दीदी हो या युवोदय वोलेंटियर, सक्षम बेटियां अभियान में शामिल वोलेंटियर, अरफा वेलफेयर फाउंडेशन की वोलेंटियर को, स्वच्छता ब्रैंड एंबेसडर को भी सम्मानित किया गया सम्मानित किया गया, मुख्य अतिथि के रूप में महापौर सफीरा साहू, विशिष्ठ अतिथि आईपीएस बस्तर अंकिता शर्मा, डी एस पी मेहर मैडम, जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान, वैशाली मराडवार उप संचालक समाज कल्याण विभाग, शेफाली यादव जी नोडल नीति आयोग, वीनू हिरवानी जी महिला बाल विकास अधिकारी,डॉ. सरिता थॉमस, डॉ. सुषमा झा, बी. ललिता राव पार्षद बालाजी वार्ड मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन पूर्णिमा सरोज ने किया। इस मौके पर श्रुति सरोज द्वारा मोहक कथक नृत्य व तशिश उपाध्याय के द्वारा मनोरंजक प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात सम्मान समारोह में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिला शक्ति का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर महापौर सफीरा साहू ने कहा कि हमें अपनी शक्तियों को पहचानने की आवश्यकता है वर्ना कोई भी कार्य मुश्किल नहीं होता।

आईपीएस बस्तर अंकिता शर्मा ने कहा कि घर के पुरूष यदि सहयोग करें तो महिलाओं को किसी भी कार्य में सफलता प्राप्त हो सकती है। महिलाओं को भी इतनी मेहनत व लगन से कार्य करना चाहिए कि उन्हें देखकर लोग प्रेरित हों।
विशेष सहयोग महफूजा हुसैन, जया जी, रवि जी व रोटरी क्लब के अध्यक्ष मनीष सोमानी व रोटरी परिवार का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *