मतदान केंद्र की व्यवस्था एवं मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के कार्यों का किया अवलोकन
LOKASAR BALOD
कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने आज अपने दौरा कार्यक्रम के अंतर्गत गुण्डरदेही विकासखण्ड के प्राथमिक शाला रेंगाकठेरा एवं पूर्व माध्यमिक शाला बघमरा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक शाला रेंगाकठेरा में विधानसभा आम निर्वाचन हेतु बनाए गए मतदान केन्द्र तथा पूर्व माध्यमिक शाला बघमरा में मतदान केंद्र के अलावा स्कूल जतन योजना के कार्यों के अंतर्गत शाला मरम्मत के कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, एसडीएम मनोज मरकाम सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित
थे।

कलेक्टर ने प्राथमिक शाला रेंगाकठेरा में कक्षा तीसरी के अध्ययन कक्ष में पहुँचकर अध्यापन कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से ’चुहिया की शादी’ पाठ को पढ़कर सुनाने को कहा। कक्षा तीसरी के विद्यार्थी पेमेंद्र कुमार, कुमारी मिशाली एवं जीत कुमार ने पाठ को सही-सही पढ़कर सुनाया। इस पर कलेक्टर पुलिस अधीक्षक ने विद्यार्थी एवं कक्षा शिक्षिका की भूरी-भूरी सराहना की। इसके अलावा कलेक्टर ने बच्चों को हिन्दी के शब्दों के अर्थ के संबंध में भी जानकारी ली।

इस दौरान कलेक्टर ने शाला के रसोई कक्ष का भी निरीक्षण कर खाद्य सामग्रियों का अवलोकन किया। प्राथमिक शाला रेंगाकठेरा में चल रहे मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बीएलओ एवं मौके पर उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों से मतदान केंद्र के अंतर्गत कुल मतदाताओं की संख्या तथा पिछले चुनाव में मतदान नहीं करने वाले मतदाताओं के संबंध में भी जानकारी ली।
मौके पर उपस्थित एसडीएम, तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं बीएलओ को शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु गृह भेंट कार्यक्रम अंतर्गत सभी मतदाताओं से उनके घरों में भेंट कर मताधिकार के महत्व की जानकारी देते हुए अनिवार्य रूप से मत का उपयोग के लिए प्रेरित करने के निर्देश भी दिए।

