LOKASAR BALOD/DALLI RAJHARA
शासकीय प्राथमिक विद्यालय दारुटोला के शिक्षक लीलाधर ठाकुर द्वारा नवाचार बनाया है। गणित विषय को लेकर। उन्होंने कबाड़ से जुगाड़ बनाकर कक्षा में शिक्षण में उपयोग FLN निपुण भारत कक्षा 1 से 3 कक्षा तक के बच्चों के लिए ( खेल-खेल में गणित ), इस गतिविधि के माध्यम से बच्चों के लिए खेल-खेल में गणित TLM कबाड़ से जुगाड़ कार डिजाइन किया गया है। सभी बच्चों के लिए शिक्षा के लिए, जिसमें मानसिक विकलांग बच्चे भी आसानी से पढ़ सकते हैं और ऐसे बच्चे जिसका कक्षा शिक्षण में मन न लगना , ऐसे बच्चों के लिए TLM कबाड़ से जुगाड़ कर तैयार किया गया है, ताकि बच्चों में रोचक गतिविधि के साथ-साथ कक्षा शिक्षण में अध्ययन कर सके, इस गतिविधि में बच्चों को संख्या पूर्ण अवधारणाएं, संख्याओं की समझ, गणितीय संक्रिया की समझ, आकृति मापन की समझ, पैटर्न की समझ, आंकड़ों की समझ, साथ ही उनके के द्वारा भाषा विषय पर भी गीत एवम् कविता के माध्यम से भी गतिविधि कक्षा शिक्षक के लिए भी उपयोगी साबित हो सकती है। शिक्षक लीलाधर के द्वारा स्वयं गीत एवम कविता लिखकर कक्षा शिक्षण में उपयोग करते हैं। जिससे बच्चे भी उत्साह उमंग के साथ अध्ययन करते हैं, FLN के तहत बच्चों के लिए खेल – खेल में शिक्षा (निपुण बनेगें हम ) निपुण भारत के अंतर्गत बच्चों को भाषा गणित कौशल दक्षता हासिल कर सके।
उनके उक्त नवाचार के लिए संस्था के प्रधान पाठक सोहन सिंह मरकाम, व शिक्षिका प्रतिभा राजपूत, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों सहित धोतिमटोला पंचायत के सरपंच लिलेश रावटे द्वारा शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई।