गांधी जयंती के अवसर पर राज्यस्तरीय मनरेगा मेट संघ का बालोद में महासम्मेलन

LOKASAR BALOD

छत्तीसगढ़ मनरेगा मेट संघ जिला बालोद के तत्वाधान में 2 अक्टूबर गांधी जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर प्रदेश स्तरीय मनरेगा मेट संघ का भव्य महासम्मेलन का आयोजन किया गया इस महासम्मेलन का मुख्य अतिथि क्षेत्र के सांसद मोहन मांडवी एवं अध्यक्षता दिनेश कुमार यादव प्रदेश अध्यक्ष मनरेगा मेट संघ छत्तीसगढ़ ने किया गया। इस महासम्मेलन में प्रदेश भर से सभी संभाग के जिला पदाधिकारी ब्लॉक पदाधिकारी एवं क्लस्टर के सभी पदाधिकारी एवं समस्त सामान्य सदस्य गण अपनी उपस्थिति के साथ इस भव्य मेट सम्मेलन कार्यक्रम पर अपना अमूल्य समय देकर के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिये।

प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन में बस्तर , कांकेर, कोंडागांव , धमतरी , रायपुर, गरियाबंद , महासमुंद , दुर्ग , पाटन, बालोद, सूरजपुर , अंबिकापुर, प्रेम नगर एवं सभी दूर दराज के पदाधिकारी एवं सम्माननीय गण उपस्थित रहे।

स्वागत गीत बिष्णु कोठारी प्रदेश सलहकार एवं स्वागत उद्बोधन में प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा छत्तीसगढ़ मनरेगा में संघ के विभिन्न मांगों जैसे छत्तीसगढ़ में हुए आर्थिक जनगणना सर्वे कार्य में मेटो के द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाया गया। पूर्व मे कोरोना गाइड लाईनस, को ध्यान रखते हुये, मजदूरों को रोजगार देने मे सफल रहे । दो वर्षों तक लंबित भुगतान जैसे विभिन्न मांग को लेकर के शासन प्रशासन को कई बार हमने अपने लंबित मांगों को पत्राचार हो य ज्ञापन आदि के माध्यम से रूबरू होकर के कई बार अवगत करवाया गया। फिर भी आज तक हमारी मांगों को अनदेखा नहीं गया ।

कार्यक्रम के जरिए हमारी मांगों को प्रमुखता के साथ रखी गई। लेकिन स्थिति चुनौती पूर्वक बन गई है, छत्तीसगढ़ मे 2008से 2020 तक एक लाख साठ हजार एक सौ आठ था। भारत सरकार द्वारा महिला मेटो की भागीदारी के लिये 40प्रतिशत नियुक्ति हेतु आदेश जारी के बाद संख्या बढ़ोतरी होने से संख्या दो लाख साठ पांच सौ उनचालीस महिला पुरुष कार्यरत है।

छत्तीसगढ़ मे जो मेट की निम्न मांगों को लेकर के काम करेगा, वह मेट भी उसी के लिए काम करेगा, इस भाव के साथ मुख्य अतिथि का ध्यान आकर्षित किया और छत्तीसगढ़ के सभी जिलों की मनरेगा मेट के द्वारा किए जाने वाले कार्य के बारे में अवगत भी कराया गया।

प्रदेश पदाधिकारी के द्वारा मुख्य अतिथि को पत्राचार के माध्यम से आवेदन भी प्रस्तुत किया, जिस पर मुख्य अतिथि ने छत्तीसगढ़ चुनाव के आचार संहिता के बाद सरकार के केंद्रीय पटल पर रखकर इन विभिन्न मांगों को लोकसभा पर रखने की बात कही एवं मुख्य अतिथि के हाथों से उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी संभाग के मेट साथियों को प्रस्तति पत्र देकर सम्मान किया गया ।

इस अवसर पर प्रदेश संरक्षक मनोहर साहू प्रदेश उपाध्यक्ष राधे कौशिक , प्रदेश सचिव ऋषि ध्रुव , डोमेश्वर साहू, भुवन लाल गायकवाड, सावत राम साहू , प्रीतम साहू, तिरत साहू, गोवर्धन पटेल विष्णु कोठारी, धनेश्वरी साहू खिलावन साहू ,पुष्पा राजवाड़े, अशोक देवागन एवं कांकेर जिला से भी जिला पदाधिकारी को प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ प्रदेश स्तर से आए हुए विभिन्न संभाग एवं जिला के सभी सम्माननीय पदाधिकारी राष्ट्रीय सह सचिव जीतेन्द्र सेठिया एवं सदस्य गण की उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *