कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मांगा जनसमर्थन

तीनों प्रत्याशियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सानिध्य में अपना अपना नामांकन फार्म जमा किए।

LOKASAR BALOD

चुनावी आमसभा को सम्बोधित करने एवं अपने प्रत्याशियों के नामांकन में शिरकत करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हेलिकाप्टर से तांदुला रिसार्ट (बालोद) में बनाए हेलीपेड में उतरे और वहां से सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां जिले के तीनों कांग्रेस के प्रत्याशी संजारी बालोद विधानसभा से संगीता सिन्हा , डौंडी लोहारा विधानसभा से अनिला भेड़िया एवं गुण्डरदेही विधानसभा से कुंवर सिंह निषाद उपस्थित थे। तीनों प्रत्याशियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सानिध्य में अपना अपना नामांकन फार्म जमा किए।

उनके नामांकन दाखिल करने के बाद सरदार वल्लभभाई पटेल मैदान में आयोजित आम सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी जब रायपुर आए थे। तो उन्होंने घोषणा की थी कि, कांग्रेस की सरकार बनेगी तो हम जाति जनगणना करवाएंगे एवम प्रियंका गांधी ने ने भी कहा था की साढ़े सत्रह लाख गरीब परिवार के लोगों को आवास योजना का लाभ दिलाएंगे। जिसके तहत हमने साढ़े सात लाख गरीब लोगों को आवास योजना का लाभ देते हुए पहला किश्त जारी कर दिया है। हमने साढ़े सात लाख गरीब परिवार के लोगों को आवास की व्यवस्था करवाई है , और पच्चीस – पच्चीस हजार रुपए उनके खाते में राशि डाल दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के किसान को शक्तिशाली, समृद्ध बनाने के लिए हम फिर से उनके कर्ज माफी की घोषणा किए हैं। जिससे गरीब, आदिवासी, किसान, मजदूर के चेहरे में खुशहाली आएगी। केंद्र सरकार पैसा दे या ना दे हम गरीब परिवार के आवास बनाके रहेंगे, यह मेरा वादा है, हमारी सरकार किसान, मजदूर ,गरीबो की सरकार है।

किसानों के कर्ज माफी की घोषणा से बीजेपी वालों को पीड़ा होती है, कांग्रेस के काम से बीजेपी वालों को पीड़ा होती है, भाजपा वाले हमारी घोषणाओं को रेवड़ी कहते हैं, उनको पीड़ा होने दो, मैं छत्तीसगढ़ महतारी के खातिर छत्तीसगढ़ के किसान मजदूर की खुशहाली के लिए यह सब घोषणाएं की है, उन्होंने जनमानस से कहा की भाजपा को वोट दोगे, तो पैसा अडानी के पास जाएगा, और कांग्रेस को वोट दोगे तो, किसान ,गरीब आदिवासी मजदूरों एवम पिछड़ो की सुख समृद्धि बढ़ेगी।

मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व कांग्रेस के कई नेताओं से सभा को बारी बारी से संबोधित करते रहे।

इस मौके पर बालोद, गुरुर, डौंडीलोहारा, गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी संगीता सिंहा, अनिला भेड़िया, कुंवर सिंह निषाद के अलावा जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर, ब्लाक अध्यक्ष चन्द्रेश हिरवानी, पूर्व विधायक डोमेन्द्र भेड़िया , संगठन जिला प्रभारी बीरेश ठाकुर, राजेंद्र साहू, पुरषोत्तम पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ,आलोक चंद्राकर, संजय साहू, सलीम ख़ान, गोपाल प्रजापति, पीयूष सोनी ,राजेन्द्र साहू, रामजीभाई पटेल, अनिल यादव, प्रेमचंद , हँसमुख तुवानी, दुलीचंद गोयल, साजन पटेल, प्रशांत बोकड़े, अनिल यादव, मतीन खान, रश्मि दुबे, भगवती सोनकर ,हसीना बेगम, चमेली साहू, दाऊद खान, अंचल साहू, व कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं युवा मोर्चा के पदाधिकारी कार्यकर्ता, महिला मंडल, महिला कार्यकर्ता सहित हजारों की संख्या में उपस्थित रहे।

बालोद जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों को विजयश्री दिलाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मांगा जनसमर्थन।

मुख्यमंत्री के उद्बोधन के बीच बीच में जनसमूह से आवाज़ आती रही , काहे के चिंता हे, कका अभी जिंदा हे।

कार्यक्रम का संचालन धीरज उपाध्याय (वकील) एवं आभार प्रदर्शन नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *