क्षेत्र की जनता का प्रेम और विश्वास ही मेरी असली पूंजी है: कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर सिंह निषाद

कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर सिंह निषाद को जनता का मिल रहा आशीर्वाद, वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं, कार्यकर्ताओं चुनाव प्रचार अभियान में शामिल हो रहे हैं

LOKASAR BALOD/GUNDERDEHI

गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र के विधायक और कांग्रेस के दमदार प्रत्याशी विधायक कुंवरसिह निषाद लगातार क्षेत्र में सघन जनसंपर्क और विश्वास यात्रा निकाल रहे है।

इसी के साथ ही अब विधायक के साथ गांव गांव से भारी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं और जीत का अशीर्वाद दे रहे हैं। जनता ने श्री निषाद पर पूरा विश्वास जताते हुए अपना भारी समर्थन भी दे रहे हैं।

विधायक श्री निषाद का जमकर स्वागत

सिर्फ यही नहीं क्षेत्र के इन गांवों बेलटिकरी, राहुद, मुण्डरा, तिलोदा, पाऊवारा, रनचिरई, परसाही, भाठागांव, जरवाय, मासूल, कुथरेल , जोरातराई, डोंगीतराई, खुटेरी, अचौद एवं फुण्डा, सलौनी, तिलखैरी, गोरकापार, देवगहन, सिकोला, सलौनी, तिलखैरी, भिलाई, गोरकापार, चीचा, ओडा़रसकरी, गब्दी, खुरसुल, मोहंदीपाठ, बघेली,माहुद, डुडिया , मटेवा , खुर्सीपार, गोडेला, देवसरा, देवरी, खुरसुनी, बम्हनी, चीरचार, टेकापार, भरदाकला, बोडेना, बरबसपुर, बुढानपुर , सिब्दी, गडईनडीह डेगरापार ,कसहीकला, ब़ोरी, पापरा, बुंदेली, फरदडीह ,अहि.नवागांव, मुडखुसरा, भीमकन्हार, मुढिया, हथौद एवं भण्डेरा , कसही ट,टंटेगा, चे ब नवागांव, बहेराभांठा, नहंदा, पिपरखार, संबलपुर, कन्याडबरी, खामतराई, गिधवा, खामभाट, फुलसुंदरी, पिनकापार आदि गांव के लोगों ने विधायक श्री निषाद का जमकर स्वागत किया। पुष्प भेंट किए और कई जगह फूलमाला से भी स्वागत की गई।

विधायक कर रहे हैं डोर टू डोर जनसंपर्क

इस दौरान विधायक डोर टू डोर जनसंपर्क किए। लोगों से मिले, सभी परिवार का हालचाल पूछा। बड़े बजुर्गों का चरण स्पर्श कर प्रमाण किए। युवाओं से हाथ मिलाए और गले मिलकर अभिवादन किए। सैंकड़ो की संख्या में युवाओं की टीम भी विश्वास यात्रा एवम जनसम्पर्क में पूरे जोश के साथ घूम रही है। कई जगह पर विधायक का लोगों ने स्वागत किया। गुलाल और विजय तिलक लगाकर माताओं और बहनों ने विधायक श्री निषाद को जीत का आशीर्वाद दिए।

आप सभी का प्रेम और विश्वास ही मेरी असली पूंजी है

इसके बाद मंचीय सभा भी गांव गांव में की जा रही है । जहां विधायक ने कहा कि जनता की सेवा ही मेरा धर्म। आप सभी का प्रेम और विश्वास ही मेरी असली पूंजी है। विधानसभा क्षेत्र की जनता का प्रेम और आशीर्वाद मुझे मिलते रहा है और मुझे पूरी उम्मीद है कि आगे भी यह प्रेम और विश्वास बना रहेगा। आप लोगों ने मुझे सेवा का मौका दिया।

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में क्षेत्र का चहुमुखी विकास हुआ है

हमने और हमारी कांग्रेस की सरकार ने माननीय भूपेश बघेल जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में चहुमुखी विकास हुआ है। हमारी सरकारी ने हर परिवार का राशन कार्ड बनाया। हर जरूरमंद को पट्‌टा योजना का लाभ दिए। पूरे प्रदेश में बिजली बिल हाफ की योजना लागू किए। खेल को बढ़ावा देने और हमारी लोक संस्कृति को स्थापित किया है। गरीब परिवार जो अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में नहीं पढ़ा पा रहे थे, उनके लिए स्वामी आत्मानंद स्कूल शुरू किए। ऐसे कई विकास कार्य हुए।

सुझाओं के साथ मौजूदा कार्यकाल को भी जानने का प्रयास

विधायक एवम् कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर सिंह निषाद को विधायक चुनने अपना आशीर्वाद दे रहे हैं। क्षेत्र की जनता एक बार फिर से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार देखना चाह रही है। श्री निषाद सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं। अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों से भेंट कर उनके सुझाओं और अपेक्षाओं को जाना साथ ही
कांग्रेस सरकार के मौजूदा कार्यकाल से कितने संतुष्ट हैं। विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर सिंह निषाद को विजयी बनाने कांग्रेसी कार्यकर्ता लगातार उनके पक्ष में माहौल बना रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *