अजजा शासकीय सेवक विकास संघ ने मनाया संविधान दिवस

LOKASAR DHAMTARI

अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ जिला बलौदाबाजार द्वारा संविधान दिवस का कार्यक्रम संघ के प्रांताध्यक्ष आर एन ध्रुव के मुख्य आतिथ्य एवं संघ के जिलाध्यक्ष श्रीराम मरकाम के अध्यक्षता में बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संघ के अधिकारी कर्मचारी एवं आदिवासी समाज के युवाओं द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर अमर रहे, भारतीय संविधान अमर रहे के नारो के साथ बाजे गाजे के साथ रैली निकालकर अंबेडकर चौक में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी को माल्यार्पण कर पुष्प वर्षा किया गया। भारतीय संविधान के प्रस्तावना का वाचन किया गया।

प्रांताध्यक्ष श्री ध्रुव जी ने कहा कि संविधान में आदिवासियों के लिए बहुत सारे प्रावधान निहित है, लेकिन उसका पालन सही ढंग से नहीं होने के कारण समुचित लाभ नहीं हो पा रहा है जो चिंता का विषय है। उन्होंने संवैधानिक ज्ञान अर्जन हेतु संविधान दिवस के अवसर पर शुरू हुए वर्चुअल बैठक अनुसार भविष्य में इसे कायम रखते हुए निरंतर प्रत्येक रविवार को समाज के अधिकारी कर्मचारियों को सम्मिलित होने का अनुरोध किये। वर्चुअल रूप से जुड़े हुए अधिकारी कर्मचारियों को विधिक सलाहकार एम आर ध्रुव एवं इंजीनियर आर एल ध्रुव द्वारा महत्वपूर्ण मार्गदर्शन किया गया। वर्चुअल बैठक में सभी को जोड़ने का कार्य तकनीकी रूप से प्रांतीय सदस्य गजलु पोडियम द्वारा किया गया था।

रैली आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका दौलत कुंजाम, हेमंत ठाकुर, श्याम ध्रुव ब्लॉक अध्यक्ष की रही है। इस अवसर पर वर्चुअल प्रमुख रूप से प्रांतीय उपाध्यक्ष एस एस कोमरे, प्रांतीय कोषाध्यक्ष एन आर चंद्रवंशी, जिलाध्यक्ष कोरबा गंगासिंह कंवर, जिलाध्यक्ष कबीरधाम आसकरण धुर्वे, जिलाध्यक्ष राजनांदगांव लेखराम मात्रा,जिलाध्यक्ष बिलासपुर आरसी ध्रुव, जिलाध्यक्ष मुंगेली अकत राम ध्रुव , एमपी सिंह कोरबा, परमेश्वर सिंह मनेद्रगढ़, जिला सचिव बलौदाबाजार रामबगस नेताम, मीडिया प्रभारी रोहित कुमार मरकाम, पीलाराम ध्रुव ,रामखिलावन ध्रुव, रामायण ध्रुव सहित प्रत्यक्ष रूप से भारी संख्या में सामाजिकजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *