LOK ASAR GUNDERDEHI
कल दिनांक 10. 12. 2023 को सुबह 10:30 से 5: 00 तक व लाइन प्रभावित रहेगा। संपूर्ण गुण्डरदेही बाघमारा का लाइन बंद रहेगा
कचांदुर, देवरी ,भरदा, खर्रा ,चिचलगोंदी नवागांव क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण के कारण विद्युत खंभा एवम तार को स्थानांतरित करने के चलते विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।आवश्यकतानुसार समय में परिवर्तन हो सकता है। यह सूचना विद्युत विभाग गुण्डरदेही द्वारा जारी की गई है।
