LOK ASAR PAKHANJUR
संकुल बारदा अंतर्गत प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों का संकुल स्तरीय विज्ञान मेला एवं कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के आकर्षण एवं ज्ञानवर्धक सामग्रियों का निर्माण आसपास में अनुपयोगी सामान कबाड़ से लेकर अनुपयोगी सामग्रियों से बहुत सारे मॉडल का निर्माण किया गया जिसमें बारदा एक एवं बारदा दो के अंतर्गत आने वाले समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के बच्चे शामिल हुए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गजाधर जैन संकुल प्राचार्य विशेष अतिथि जैनुलाल राणा राजकुमारी एक्का, अवध नागवंशी तारक दास एवं समस्त संस्था के संस्था प्रभारी की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम में प्राथमिक स्तर में प्रथम स्थान प्राथमिक शाला पीवी 132 द्वितीय स्थान प्राथमिक शाला सड़कपारा बारदा, तीसरा स्थान प्राथमिक शाला पीवी 61 रहा इसी प्रकार माध्यमिक स्तर में प्रथम स्थान माध्यमिक शाला पीवी 61 द्वितीय स्थान माध्यमिक शाला बारदा, तीसरा स्थान माध्यमिक शाला पीवी 117 रहा। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार से नवाजा गया एवं बाकी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नरेश साहू , कृष्णपाल राणा , संतेष बघेल , रश्मय विश्वास, जयचंद सेन, विपुल सिकदार, सरस्वती कोमरे, महेश कुमार सर्फे, हंसीला भोयर, रतिराम ठाकुर, धर्मेंद्र भोई, संजीत मजूमदार मीनार्भी चक्रवर्ती , मोनू राम , खिलेंद्र भूआर्य, अमन चंद्रवंशी , कुंभराज सिदार, यमुना रावटे, बबली उयके ,एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मंच का सफल संचालन कृष्णपाल राणा के द्वारा किया गया।
