LOK ASAR BALOD/RAJNANDGAON
साहित्य के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान हेतु संस्थागत सम्मान की कड़ी में साकेत साहित्य परिषद सुरगी चौथी बार सम्मानित हुए है. मेहत्तर राम साहू सृजन संस्थान बागबाहरा ,महासमुंद के तत्वावधान में 25 दिसंबर सोमवार को प्रेस क्लब,मोती बाग चौक रायपुर में आयोजित मेहत्तर राम साहू स्मृति सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डा. बिहारी लाल साहू, अध्यक्षता कर रहे प्रख्यात भाषाविद डा. चितरंजन कर, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डा. देवधर महंत , बस्तर बैंड पार्टी के संचालक पद्मश्री अनूपरंजन पांडे, वरिष्ठ गीतकार रामेश्वर शर्मा के हाथों साकेत के अध्यक्ष लखन लाल साहू लहर को संस्थागत साहित्य संदेश सम्मान प्रदान किया. सम्मान के अवसर पर साकेत के संरक्षक, वरिष्ठ साहित्यकार कुबेर सिंह साहू, पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू अंकुर, पूर्व अध्यक्ष थनवार निषाद सचिन की उपस्थिति रही.
कार्यक्रम के सफल आयोजन में मेहत्तर राम साहू सृजन संस्थान से जुड़े धनराज साहू, डा. विकास अग्रवाल, सुरेन्द्र मानिकपुरी, मिनेश कुमार साहू , रामशरण साहू, हबीब खान समर, चंद्रकांत सेन, अनुराग द्विवेदी, डिगेश्वर साहू अलकरहा एवं अन्य पदाधिकारियों, सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा.इससाकेत को रायपुर में साहित्य संदेश सम्मान
कार्यक्रम के सफल आयोजन में मेहत्तर राम साहू सृजन संस्थान से जुड़े धनराज साहू, डा. विकास अग्रवाल, सुरेन्द्र मानिकपुरी, मिनेश कुमार साहू , रामशरण साहू, हबीब खान समर, चंद्रकांत सेन, एवं अन्य पदाधिकारियों, सदस्यों की सराहनीय योगदान रहा. बड़ी संख्या में साहित्यकारों एवं लोक कलाकारों की उपस्थिति रही.
विदित हो कि 24 वर्ष से संचालित साकेत साहित्य परिषद मासिक गोष्ठी, परिचर्चा, वार्षिक सम्मान, कवि सम्मेलन के माध्यम से अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हुए हैं. प्रतियोगी परीक्षा के बुक में इसका जिक्र है और पीएससी परीक्षा में संस्था से संबंधित प्रश्न पूछे जा चुके हैं. संस्था की सक्रियता और साहित्य के क्षेत्र में अमूल्य योगदान हेतु इससे पहले भी अन्य साहित्यिक संस्थाओं द्वारा साकेत परिषद को तीन बार संस्थागत सम्मान मिल चुके हैं जिसमें दो बार रायपुर नवरंग साहित्य सम्मान, समाज गौरव सम्मान और एक बार सीपत, बिलासपुर में कृति कला एवं साहित्य सम्मान शामिल है.
