आदिवासी मुख्यमंत्री बनने से समाज को संवैधानिक हितों की रक्षा होने की आस :आर एन ध्रुव

LOK ASAR BALOD

छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ पथरिया के वार्षिक कैलेंडर 2024 का विमोचन एवं सम्मेलन मंगल भवन पथरिया जिला मुंगेली में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के डी कुंजाम (आईएएस) आयुक्त बिलासपुर संभाग, अध्यक्षता बी आर ठाकुर एसडीएम पथरिया, अति विशिष्ट अतिथि आर एन ध्रुव प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़, विशिष्ट अतिथि आई.पी. मरावी, डॉ. देवेंद्र सिंह पैकरा सीएचएमओ मुंगेली, डॉ.आनंद सिंह मांझी, डॉ. शिवपाल सिंह सिदार, प्रदीप कुमार प्रधान मुख्य कार्यपालन अधिकारी पथरिया, श्रीमती प्रकृति ध्रुव तहसीलदार, जिलाध्यक्ष बिलासपुर आर.सी. ध्रुव,जिलाध्यक्ष मुंगेली अकत राम ध्रुव, जिला उपाध्यक्ष एन आर ध्रुव थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री कुंजाम ने कहा कि अपनी विशिष्ट संस्कृति को संरक्षित करते हुए शिक्षा को अपनाकर समाज को आगे आना होगा। विशिष्ट अतिथि श्री आर एन ध्रुव जी कहा कि फर्जी जाति प्रमाण पत्र धारियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने, बैकलॉग पदों पर भर्ती नहीं होने, पदोन्नति में आरक्षण नहीं मिलने से समाज को बड़ा नुकसान हुआ है। छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज के मुख्यमंत्री बनने से समाज को संवैधानिक हितों की रक्षा होने की आस जगी है। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ध्रुव द्वारा किया गया।कार्यक्रम को संरक्षक आर के नागेश्वर, जे एस पैकरा, लेखन ध्रुव, सरिता श्याम, सरिता मंडावी ने भी संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *