
अंगना म शिक्षा 4.0 बालोद जिले में हुआ शुरू, जिले में शिक्षिका ड्रेस कोड होगा आसमानी नीला
LOK ASAR BALOD/GUNDERDEHI
अंगना म शिक्षा जो कि एक शिक्षिका की पहल पर किया गया एक नवाचार है । जिसका मुख्य उद्देश्य माताओं की मदद से घरेलू सामग्री द्वारा बच्चों में भाषा , गणित के साथ अभिव्यक्ति एवम् कौशल विकास के लिए समर्पित है। समग्र शिक्षा के मुहिम के आधार पर अंगना म शिक्षा छत्तीसगढ़ में लागू किया गया है। जिसमें घर में माता अपने घरेलू कार्य को करते हुए घर पर रहकर अपने बच्चों को बुनियादी शिक्षा, भाषा ,गणित एवं अभिव्यक्ति कौशल के विकास में सहायता प्रदान करते हैं। ये अभियान विगत वर्ष से जारी है। अभियान का चौथा चरण भी शुरू हो चुका है। जिसके तहत बालोद जिले के प्रत्येक स्कूलों में महिला शिक्षकों को प्रभारी बनाकर अंगना म शिक्षा अभियान को घर-घर तक पहुंचाने की मुहिम शुरू की है।
नीला आसमानी ड्रेस कोड में नजर आएंगे जिले की शिक्षिकाएं
बालोद जिले में इसके लिए जिला के वरिष्ठ नोडल पुष्पा चौधरी और जिला नोडल के रूप में प्रतिभा त्रिपाठी को जिम्मेदारी दी गई है। इस बार बालोद जिले में अंगना म शिक्षा अभियान को खास बनाते हुए सभी शिक्षिकाओं के लिए ड्रेस कोड तय किया गया। इसके लिए नीला आसमानी रंग ड्रेस कोड बनाया गया है। इस अभियान का बेहतर प्रतिसाद देखने को मिला है जिसके चलते अंगना म शिक्षा अभियान को स्कॉच अवार्ड भी मिल चुका।
ग्रीष्मकाल अवकाश हो या रोजमर्रा के दिन बच्चों को घर पर माताएं घरेलू चीजों से शिक्षा दे रही हैं। उन माताओं को शिक्षकों द्वारा स्कूल में प्रशिक्षण दिया जाता है।
अभियान के चौथे चरण के तहत गुण्डरदेही ब्लॉक से शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण प्रदान किए जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। ये सभी शिक्षिकाएं अपने-अपने स्कूल क्षेत्र में बच्चों के माताओं को प्रशिक्षित करेंगे।
76 शिक्षिकाओं को दिया गया प्रशिक्षण
जिला नोडल पुष्पा चौधरी ने बताया इस कार्यक्रम में माता के सहयोग से ही गुणवत्ता का विकास किया जा सकेगा। कोरोना काल को मद्देनजर रखते हुए हम सभी ने देखा है ,कि बच्चों की आज गुणवत्ता एवं कक्षा के अनुरूप दक्षता का विकास थम सा गया है। इसी बात को ध्यान रखते हुए अंगना म शिक्षा एक मुहिम लागू किया गया।

इसी क्रम में गुंडरदेही ब्लॉक में आने वाले समस्त प्राथमिक शालाओं के 76 शिक्षिकाओं ने बीआरसीसी भवन में एक साथ प्रशिक्षण लिया । सभी को जनवरी-फरवरी ,मार्च गतिविधि के आधार पर प्रशिक्षण दिया गया।

DMC अनुराग त्रिवेदी, APC खुरश्याम जिला समग्र शिक्षा के निर्देशानुसार और मार्गदर्शन में तथा खंड शिक्षा अधिकारी नवीन यादव एवं एबीईओ श्रद्धा ठाकुर एवं प्रथम फाउंडेशन से आए हुए अधिकारी ताम्रध्वज साहू के सानिध्य में प्रशिक्षण प्रारंभ एवम् सम्पन्न हुआ ।
इस प्रशिक्षण में माह जनवरी एवं फरवरी मार्च की गतिविधियों के आधार पर बच्चों में गणितीय कौशल के विकास के लिए सभी शिक्षकों को इस गतिविधि में शामिल किया गया। बताया गया कि हम अपनी शाला के बच्चों में किस प्रकार से बुनियादी शिक्षा लाकर उनके गुणवत्ता को बढ़ा सकते हैं। खेल-खेल में गतिविधि के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत एफएलएन को ध्यान में रखते हुए यह प्रशिक्षण दिया गया।
इस सफल अभियान को अब जिसे अंगना में शिक्षा 4.0 का नाम दिया गया है और इसकी सफलता ने स्कॉच अवॉर्ड प्राप्त किए हैं। इस पहल को दूसरे राज्यों ने भी लागू किया जा रहा है।
तीन साल से अभियान की कमान पुष्पा की हाथों
प्रशिक्षण के जिला नोडल पुष्पा चौधरी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मटिया के हैं। जो बालोद जिला में पिछले तीन वर्षो से इस कार्यक्रम में अपनी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निर्वहन कर रही हैं। अब उनके साथ देने के लिए जिला नोडल प्रतिभा त्रिपाठी माध्यमिक शाला गोड़ेला भी काम कर रहीं।दोनो ने मिलकर इस प्रशिक्षण को सफल बनाया। प्रशिक्षण के दौरान महिला शिक्षकों को कुर्सी दौड़, गोटा खेल, रिंग फसाओ आदि गतिविधि कराई गई। राष्ट्रगान के साथ प्रशिक्षण का समापन किया गया।
अभियान के नोडल पुष्पा चौधरी ने बताया कि 25 अप्रैल को पढ़ाई तिहार के रूप में आयोजन किया जाएगा। जिस में मेला का आयोजन 09 काउंटर में विभिन्न गतिविधियों में भाषा कौशल , गणित एवं अभिव्यक्ति कौशल शामिल किए जाएंगे । जिसमें आंगनबाड़ी से कक्षा पहली में प्रवेश लेने वाले बच्चे शामिल होंगे।बच्चों को माता के सहयोग से गतिविधि में आगे बढ़ाएंगे
इस माध्यम से बच्चों के नाम का सपोर्ट कार्ड भरा जाएगा और उन सपोर्ट कार्ड को माता को प्रदान किया जाएगा जिसमें गतिविधि का आकलन का मार्किंग होगा और उन गतिविधियों में जो बच्चे में कमजोर रहेंगे या नहीं कर पाएंगे उनको ग्रीष्म अवकाश में अपने घरेलू सामग्रियों के द्वारा आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे एवं जो बच्चे कक्षा पहली में प्रवेश लेंगे । सपोर्ट कार्ड को नए सत्र में आकलन किया जाएगा। जिन गतिविधियों में कमजोर है उनका सहयोग किया जाएगा। इस प्रकार से बुनियादी साक्षरता एवं गणितीय कौशल के विकास में अंगना म शिक्षा कार्यक्रम गति प्रदान कर और अधिक कारगर बनाया जाएगा।
