LOK ASAR GUNDERDEHI
इडिया गॉट टैलेंट के विजेता अबूझमाड मलखंभ एंड स्पोर्ट्स एकेडमी के छात्र गणतंत्र दिवस को बस स्टैंड, गुंडरदेही में करेंगे प्रदर्शन
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कौमी एकता मंच गुंडरदेही द्वारा गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें क्षेत्र के शहीद परिवारों का सम्मान किया जाता है व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है
इस वर्ष कौमी एकता मंच ने सोनी टी.वी.के फेमस शो इंडिया गॉट टैलेंट सीजन टेन के विजेता अबूझमाड़ मलखम्ब एंड स्पोर्ट्स एकेडमी नारायणपुर के प्रतिभावान बच्चों को आमंत्रित किया है, जो 26 जनवरी की शाम बस स्टैंड, गुंडरदेही में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करेंगे , कौमी एकता मंच के मुबारक अली , समीर खान ,विनय गुप्ता ,पंकज गुप्ता, उत्सव जैन, रमेश मार्कण्डेय कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुए हैं उक्त जानकारी विनय गुप्ता ने दी।
