मानसिक रूप से दिव्यांग लोगों के देखभाल एवं इलाज हेतु समुचित उपाय सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
LOK ASAR BALOD
कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आज गंगा नगर झलमला में स्थित समाज कल्याण विभाग के उप संचालक कार्यालय, जिला निःशक्त पुनर्वास केंद्र एवं घोटिया चौक झलमला में स्थित मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों का आश्रय गृह घरौंदा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग के परिसर में स्थित जिला निःशक्त पुनर्वास केंद्र में पहुँचकर कृत्रिम अंग निर्माण कक्ष, फिजियोथेरेपी कक्ष, स्पीच थेरेपी कक्ष एवं साइकोलाॅजी थेरेपी कक्ष में पहुँचकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित चिकित्सकों एवं अधिकारियों से जिला निःशक्त पुनर्वास केंद्र में इलाज के लिए आने वाले दिव्यांगों के इलाज आदि की व्यवस्था एवं उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली।

इसके अलावा उन्होंने जिला निःशक्त पुनर्वास केंद्र में पदस्थ चिकित्सकों एवं स्टाफ के संबंध में भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कृत्रिम अंग निर्माण कक्ष में पहुँचकर कृत्रिम अंग बनाने की प्रक्रिया का भी अवलोकन किया।
उन्होंने घरौंदा में वर्तमान में कुल उपस्थित दिव्यांगों के संख्या के संबंध में जानकारी ली। अधिकारियों ने वर्तमान में घरौंदा में कुल 15 दिव्यांगों के निवासरत होने की जानकारी दी।
इस दौरान कलेक्टर ने घरौंदा के पूजा कक्ष, शयनकक्ष, रसोई कक्ष आदि का निरीक्षण भी किया । साथ में संयुक्त कलेक्टर योगेंद्र श्रीवास, उप संचालक समाज कल्याण विभाग अजय कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
