लोक असर समाचार दंतेवाड़ा
( दंतेवाड़ा से जितेन्द्र कोरे की रिपोर्ट )
पी जी कॉलेज दंतेवाड़ा के छात्र छात्राओं द्वारा विदाई समारोह दंतेवाड़ा काफी हाउस में आयोजित किया गया।
जूनियर छात्र छात्राओं ने सीनियर छात्रों को सम्मानपूर्वक दी विदाई, जिसमे बी एस सी प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष व बी ए प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष एवं बी कॉम प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष पी जी कालेज के छात्र छात्रा उपस्थित हुए |
