सक्षम द्वारा सकरी में स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर

लोक असर समाचार बालोद

सक्षम 21 प्रकार के दिव्यांगों के लिए काम करने वाली एकमात्र संस्थान सक्षम द्वारा शासकीय नवीन महाविद्यालय सकरी में रेड क्रॉस के तत्वावधान में एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।

इस शिविर में डॉक्टर मंजूश्री डे, डॉक्टर शिखा पेंद्रो द्वारा बच्चों एवं उपस्थित स्टाफ के सदस्यों का स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया एवं जरूरी दवाई भी उपलब्ध कराया गया।

आईडीए की ओर से डॉक्टर शिल्पा चौरसिया, डॉ दीपक गुप्ता, डॉ नंदिनी साखरे द्वारा बच्चों तथा स्टाफ का दंत परीक्षण किया गया दवाई एवं उचित सलाह भी दिया गया।

आशीर्वाद ब्लड बैंक की ओर से निशा पालके, एवं इंदु साहू द्वारा सभी बच्चों का रक्त परीक्षण किया गया। कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर पुष्कल द्विवेदी जी द्वारा बच्चों को कैंसर के लक्षण एवं रोकथाम के बारे में संपूर्ण जानकारी दिए एवं उनके शंकाओं का समाधान भी किया।

शेफाली घोष द्वारा बच्चों को एचआईवी और एड्स के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई एवं उसके बचाव के लिए भी उपाय बताए गए। निर्मल कुमार घोष द्वारा बच्चों को कुष्ठ रोग के लक्षण एवं बचाव के बारे में संपूर्ण जानकारी दिए।

इस कार्यक्रम में डॉक्टर यशपाल ध्रुव, एवं केशव बंसल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सक्षम प्रांत सहसचिव श्रीमती अंजलि चावड़ा, जिला सचिव निर्मल घोष, महिला प्रमुख शेफाली घोष एवं प्रांत सचिव अनूप पांडे का सहयोग रहा

रेड क्रॉस की ओर से प्रोफेसर संजय कुर्रे , डॉ बी सी शुक्लाजी , आकाश कुमार पटेल, सौमित्र शर्मा, भूपेंद्र देवांगन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस स्वास्थ्य शिविर से महाविद्यालय के लगभग 180 बच्चे और स्टाफ लाभान्वित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *